भारत में अगले साल होगा वर्ल्ड कप, इंडियन टीम में बड़ी दिक्कत
भारत में अगले साल आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाना है और उससे पहले इंडिया के टॉप आर्डर का फेल होना टीम के लिए बड़ा कारण बना हुआ है। बेटिंग हमेशा से ही टीम इंडिया की ताकत रही है, लेकिन जिस तरह से ये तीनों वनडे इंटरनेशनल में लगातार फेल हो रहे हैं, उससे टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द जरूर बढ़ गया है। जबकि 2017 से 2019 के बीच इन तीनों ने मिलकर 43 वनडे इंटरनेशनल शतक ठोके हैं।
दो साल में ठोके 43 शतक…
2017 से 2019 के बीच शिखर धवन के बल्ले से आठ, रोहित शर्मा के बेट से 18 और विराट कोहली के बैट से 17 वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी निकली हैं, यही कारण रहा है कि टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर दुनिया के बेस्ट टॉप ऑर्डर में गिना जाने लगा था। लेकिन अब यही तीन बल्लेबाज मिलकर 2020 से 2022 के बीच महज एक ही वनडे इंटरनेशनल शतक लगा पाए हैं। इस दौरान महज रोहित के बल्ले से शतक निकला है, जबकि विराट कोहली और शिखर धवन वनडे में शतक के मामले में ठन-ठन गोपाल रहे हैं।
Also Read: INDvsBAN: मैच के दौरान घायल हुए रोहित शर्मा, अस्पताल में एडमिट, देखें वीडियो
हालांकि यहां एक और बात जो ध्यान में रखने वाली है, वह यह है कि 2017 से 2019 के बीच विराट कोहली ने 64, रोहित शर्मा ने 68 और शिखर धवन ने 59 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले, वहीं 2020 से 2022 के बीच इन तीनों ने क्रम से 21, 13 और 32 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। 2022 से 2020 के बीच इन तीनों में सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं। धवन ने 2020 से 2022 के बीच 43.86 की औसत से 1272 रन बनाए है। विराट कोहली ने 35.90 की औसत से इस पीरियड में 733 रन बनाए हैं, वहीं रोहित शर्मा 38.25 की औसत से 459 रन बनाए हैं।
Also Read: हॉस्पिटल में एडमिट हुए रिकी पोंटिंग, कमेंट्री के दौरान पड़ा दिल का दौरा, हालत स्थिर
वहीं अगर 2017 से 2019 विराट कोहली ने 82.20 की औसत से 4028 रन, रोहित शर्मा ने 65.74 की औसत से 3813 रन और शिखर धवन ने 45.18 की औसत से 2440 रन बनाए हैं। एक और बात जो गौर करने वाली है, वह इन तीनों का इस पीरियड में स्ट्राइक रेट है। विराट ने 99.06, रोहित ने 95.65 और शिखर धवन ने 99.22 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए, वहीं अगर 2020 से 2022 की बात करें तो तीनों का स्ट्राइक रेट क्रम से 85.43 101,51 और 81.59 रहा है। शिखर धवन के स्ट्राइक रेट में सबसे ज्यादा गिरावट नजर आई है।