हॉस्पिटल में एडमिट हुए रिकी पोंटिंग, कमेंट्री के दौरान पड़ा दिल का दौरा, हालत स्थिर

0

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पर्थ स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान कमेंट्री करते हुए दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी प्राप्त हुई है. तबीयत बिगड़ने के बाद आगे मुकाबले में आज के दिन में कमेंट्री के लिए रिकी पोंटिंग उपलब्ध नहीं रहेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई अखबार डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिकी पोंटिंग के सहयोगियों ने कहा है कि उनकी हालत स्थिर है. वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और इसलिए एहतियाती जांच के लिए अस्पताल गए थे. वहीं, चैनल सेवेन के प्रवक्ता ने फॉक्स स्पोर्ट्स के हवाले से कहा कि रिकी पोंटिंग अस्वस्थ हैं और आज के शेष कवरेज के लिए कमेंट्री नहीं करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोंटिंग की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने खुद ही अपने सहयोगियों को अस्वस्थ महसूस करने के बारे में बताया था और कुछ लक्षणों से चिंतित होने के बाद उन्होंने जांच करवाने का फैसला लिया. चैनल सेवेन ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि क्या पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट के दौरान पर्थ में चौथे दिन कमेंट्री के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं. पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच भी हैं.

दरअसल, रिकी पोटिंग की तबीयत ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद बिगड़ी. बताया जा रहा है कि मैच में तीसरे दिन में आखिरी सेशन की कमेंट्री के लिए रिकी पोंटिंग नहीं पहुंचे थे. उनको चक्कर जैसा लग रहा था और बेहद बेचैनी लग रही थी. पोंटिंग को असहज देखकर साथी कमेंटेटर ने उनके लिए मदद मंगवाई और पर्थ के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया.

 

Also Read: दुबई: बर्थडे पार्टी में धोनी ने किया खुलकर डांस, पांड्या ने शेयर किया Video

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More