World Cup 2023: चमत्कार ही पाकिस्तान को पहुंचा सकता है सेमीफाइनल में..

पाकिस्तान को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 284 रनों से हराना होगा.

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत में खेले जा रहे ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का शुमार अब अपने चरम पर है. पिछले एक महीने से क्रिकेट फैंस को भारत के साथ – साथ सेमी फाइनल और फाइनल के टीमों का लम्बा इन्तजार अब लगभग ख़त्म होता दिखा रहा है.. दूसरी ओर सेमीफाइल में अब भी भारतीय फैंस पाकिस्तान को एक बार फिर से पिटना देखना चाहते हैं. दूसरी ओर अगर कोई चमत्कार हुआ तब ही पाकिस्तान सेमीफाइल में जा सकता है अन्यथा उसे अपना बोरिया बिस्तर बांधना होगा. देखाय जाए तो यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 284 रनों से हराना होगा. यदि वह बाद में बैटिंग करती है तो उसे मुकाबला 16 गेंदों में जीतना होगा जो कि पाकिस्तान के लिए असंभव है.

तस्वीर लगभग हो चुकी है साफ़

वर्ल्ड कप में श्रीलंका पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड के साथ- सेमी फाइनल की सभी चार टीमों का रास्ता साफ़ हो गया है. गौरतलब है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका पहले ही नॉक आउट में कदम रख चुका है. वहीं, आखिरी पायदान पर अब कीवी टीम ने भी अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है. न्यूजीलैंड की जीत के बाद अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच का मुकाबला केवल औपचारिक बचा हुआ है. उधर श्रीलंका पर जीत के साथ न्यूजीलैंड ने अपना रन रेट बेहतर कर लिया है. वहीं अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए असंभव को संभव काम करना होगा.

गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज होगी रामनगरी, जानें कैसे ?

सेमीफाइनल के लिए ये होंगी चार टीमें…

वर्ल्ड कप 2023 में दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा वही, दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएंगा. दोनों ही मुकाबले दोपहर दो बजे से शुरू होंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More