स्पोर्ट्स डेस्क: एक बार फिर भारतीय टीम का वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना टूट गया है. 2023 का विष कप भारत की मेजबानी में खेला जा रहा था. टूर्नामेंट के शुरुआत से ही भारतीय टीम फॉर्म में नजर आ रही थी जिसके चलते लगातार 10 मुकाबले जीतकर भारत फाइनल तक पहुंचा. मगर खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तगड़ी हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. भारतीय टीम के लिए यह कोई सपना नहीं था बल्कि कई खिलड़िकयो का यह अंतिम विश्व कप था.
इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू छलक पड़े. सिराज को तो मैदान पर बाकी साथी खिलाड़ियों ने संभाला लिया. जबकि रोहित आंसू भरी आँखे लिए मैदान से बाहर आए.
वही दूसरी तरह, टीम के सलामी बालेबाज विराट का एक सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है जहाँ, उनकी आँखों में आंसूं छलकते आए.
टॉस हारकर भारत ने की पहले बल्लेबाजी…..
आपको बता दें की फाइनल मुकाबले का टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिंस ने जीता जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत हर मैच की तरह नहीं रही टीमके ओपेरनेर बल्लेबाज गिल जल्दी में आउट हो गए. गिल के आउट होने के बाद भारतीय टीम डगमगाती हुई नजर आई पूरी टीम बड़ी मशक्कत के बाद 240 रन ही बना सकी.
ट्राविस हेड ने खेली शतकीय पारी….
241 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने चार विकेट के नुकसान पर आसान सा लक्ष्य 43वें ओवर में पा लिया. इस दौरान तीन के सलामी बल्लेबाज ट्राविस हेड ने सलामी १३७ रनों की पारी खेल क्र टीम को आसानी से जीता दिया. जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता खिलाब….
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम एक और खिताब कर लिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खाते में अब ICC के 6 ख़िताब है. इससे पहले भी कई बार ऑस्ट्रेलिया ने हमेश ही बड़े उलटफेर किये है वहीँ, इस बार टीम यही करने में सफल रही है. बता दें कि टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में 2 मुकाबले हारे थे लेकिन बाद में लगातार 8 मुकाबले जीतकर विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम की है.