Women’s Day: मोदी सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा
100 रूपए सस्ता हुआ घरेलू सिलेंडर
Women’s Day: देशभर आज महिला दिवस का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं इस महिला दिवस को खास बनाने के लिए मोदी सरकार ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है. इसको लेकर पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट जारी करते हुए घरेलू सिलेंडर के दाम 100 रूपये कम किये जाने की घोषणा की है. इससे पहले भी केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के चलते प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी राहत एक साल के लिए बढाने को लेकर मंजूरी दी है, इससे प्रति सिलेंडर 300 रूपये की राहत मिली है. वहीं इस ऐलान के बाद लाभार्थियों को आज से सिलेंडर 100 रूपए सस्ते दाम पर मिलेगा.
सिलेंडर के दाम में 100 रूपए की कमी किए जाने की जानकारी पीएम मोदी ने अपने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से लिखा है कि,” महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.”
अब क्या होगी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें सुबह 9 बजे तक नहीं बदली गई थीं. 14 किलो के बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपये और कोलकाता में 929 रुपये है. मोदी सरकार ने अब घोषणा की कि दिल्ली में 803 रुपये और कोलकाता में 829 रुपये होंगे. चेन्नई में 918.50 रुपये की जगह 818.50 रुपये मिलेंगे और मुंबई में 902.50 रुपये की जगह 802.50 रुपये मिलेंगे. बता दें कि घरेलू सिलेंडर के मूल्य 30 अगस्त 2023 को अंतिम बार बदले गए थे. 2023 मार्च में दिल्ली में एलपीजी की कीमत 1103 रुपये प्रति सिलेंडर थी. इसके बाद एक बार में 200 रुपये की कमी की गई.
उज्जवला योजना लाभार्थियों को इस दाम में मिलेगा सिलेंडर
केंद्र ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वर्ष 2024-25 में 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी भी जारी रखने का निर्णय लिया है. इससे करीब दस लाख लोगों को लाभ मिलेगा. साल में उन्हें 12 सिलेंडर सब्सिडी मिलेगी. दिल्ली में योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा, जबकि मूल्य 903 रुपये है.
Also Read: Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने पूजा-अर्चना…
केंद्र के इस फैसले पर गृहणियों की क्या है राय ?
महिला दिवस के मौके पर मोदी सरकार द्वारा घरेलू सिलेंडर के दामों में कमी के फैसले को लेकर हमने कुछ महिलाओं से बात की, जिसमें वे मोदी सरकार के इस फैसले को कैसे देखती हैं आइए जानते हैं…
जिसको लेकर गृहणी निशी गुप्ता बताती है कि, ”होली के त्यौहार से पहले पीएम मोदी का यह फैसला वाकई बड़ा तोहफा है” वही गृहणी ऋचा श्रीवास्तव का इस फैसले पर कहा है कि, यह कोई बहुत बड़ी सौगात नहीं है, महंगाई के दौर में 100 रूपए बहुत बड़ी रकम नहीं है. ऐसे में तोहफा देना ही था तो मोदी जी अन्य जरूरत की चीजों जैसे सब्जी, पेट्रोल आदि में कमी लाते ताकि, कामकाजी महिलाओं को भी मदद मिलती” वही गृहणी इशू श्रीवास्तव पीएम मोदी के इस फैसले से काफी खुश है वे कहती है, ”पीएम मोदी हमेशा से ही महिलाओं के उत्थान में कार्य करते रहे है और आज भी पीएम मोदी का गैस के दाम कम करने का फैसला सराहनीय है. इससे महिला के घरेलू बजट पर ज्यादा नही लेकिन फर्क पड़ेगा.”