यूपी में शराब बंदी को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं, जताया विरोध…

0

वाराणसी: शराब पीने से आए दिन महिलाओं पर हो रही घरेलू हिंसा से परेशान महिलाओं का गुस्सा शराब के खिलाफ एक बार फिर सड़क पर आ गया. लोक समिति महिला समूह के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की माँग को लेकर गुरुवार को मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गाँव में दर्जनों गाँव की महिलाएं सड़क पर उतर गयीं. नागेपुर, गनेशपुर, कल्लीपुर, मुबारकपुर, कुंडरिया, सबलपुर आदि गांवों से आई सैकड़ों महिलाओं ने शराब बिक्री के खिलाफ बेनीपुर बाजार में जोरदार रैली निकाली. तख्ती बैनर लिए महिलाएं शराब पीना बंद करो, शराब बेचना बंद करो, शराब माफिया होश में आओ, शराब भगाओ प्रदेश बचाओं के जोरदार नारे लगा रही थीं. रैली मुबारकपुर से निकलकर गनेशपुर बेनीपुर बाजार से होते हुए गांव के पंचायत पर पहुंची.

पूर्ण शराब बंदी की मांग, नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

लोगों ने पंचायत भवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और शराब विरोधी नारे लगाए. ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से यूपी में पूर्ण शराब बंदी की मांग की. प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर सभा में महिलाओं ने कहा कि पुरे प्रदेश में शराब माफिया सक्रिय हैं और अवैध रूप से जहरीली शराब लोगों को पिलाकर मरने के लिए मजबूर कर रहे हैं. आज समाज के ज्यादातर लोग शराब में डूब चुके हैं और इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है.

Also Read: वाराणसी पुलिस ने आज सुबह मार्निंक वाकर्स से किया संवाद, सुरक्षा का दिया भरोसा

इनकी रही मौजूदगी

महिलाओं ने कहा कि उन पर होने वाली घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, बलात्कार, मारपीट आदि के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार शराब है. जनता के हित में इसे बंद किया जाए. लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की माँग को लेकर महिलाओं के नेतृत्व में गांव गाँव में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. धरना – प्रदर्शन में मुख्य रूप से निर्मला, बिंदु, सीता, गुड़िया, तारा, मंजू, हीरामनी, लालमनि, सुषमा, सरिता, इंदु, अनीता, आशा, सोनी, मनीषा, शिवकुमार, रामबचन, सुरेन्द्र, अजीत, सुजीत, अजय पाल, गणेश, प्रकाश आदि लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन आशा राय, अध्यक्षता अनीता नेतृत्व सोनी ने किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More