kashi में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए महिलाओं ने लगाई दौड़

भाजपा महिला मोर्चा ने किया रन फार यूनिटी की तर्ज पर ‘रन फार मोदी‘ का आयोजन

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा से उत्साहित भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सोमवार को वाराणसी में जगह-जगह मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अबकी बार 400 के पार के नारे के साथ उत्साहजनक माहौल में महिलाओं ने इसमें भागीदारी की. कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं, पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए.

Also Read : दिव्यांग हत्याकांड में शातिर झुन्ना पंडित समेत आठ को आजीवन कारावास

रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थानी पर कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. महिलाएं इस आशय के साथ रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली पहुंचीं कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री को इस बार पुनः काशी से लड़ने का सौभाग्य मिला है. इस बार पार्टी को 400 से ऊपर सीट दिलाकर विजय दिलाया जाएगा. इसके साथ ही इस बार मोदीजी को ऐतिहासिक विजय दिलाई जाएगी.

तख्तियां और मुखौटे लगाकर शामिल हुईं महिलाएं

मैराथन प्रारंभ हुआ और भदैनी से असि तक महिलाओं ने दौड़ लगाई. इस दौरान लोगों से मोदीजी को वोट देने के लिए अपील की गई. कार्यक्रम में महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर चल रही थीं और चेहरे पर मोदी का मुखौटा लगाए हुई थीं. कार्यक्रम में पहुंची क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा नम्रता चौरसिया ने कहा कि पटेल जयंती ‘रन फार यूनिटी ‘की तरह काशी की महिलाएं प्रधानमंत्री के लिए रन फॉर मोदी जी के लिए पदयात्रा कर रही हैं. रानी लक्ष्मीबाई काशी की बेटी थीं. उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया. महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल ने कहा कि रन फॉर यूनिटी की तर्ज पर आज मोदीजी के लिए हम सब इकट्ठा हुए हैं.

लहरतारा में भी दौड़ीं महिलाएं

उधर, राम जानकी मंदिर लहरतारा से भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित नारी शक्ति वंदन मैराथन (दौड़) कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया. भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह रहा. मैराथन में प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनीता सिंह, महामंत्री रेखा चौहान, सोनिया जैन, रजनी सिंह, लक्ष्मी सिंह, सुषमा सिंह, मेघा मिश्र , किरण मिश्र , अनिता तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More