बर्लिन की सड़कों पर नजर आईं टॉपलेस महिलाएं और ब्रा में पुरुष, जानिए आखिर क्यों उठाया गया ये कदम

समान लैंगिक अधिकार के लिए आवाज बुलंद

0

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में लैंगिक समानता की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी. महिलाओं ने बिना कपड़ों के सड़कों पर साइकिल की सवारी की और समान लैंगिक अधिकार के लिए आवाज बुलंद की. महिलाओं ने यह प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि वहां बीते दिनों एक फ्रांसीसी औरत को शहर के पार्क में बिना टॉप के धूप सेंकने के आरोप में बाहर निकाल दिया गया था.

ये भी पढ़ें- वरमाला डालकर भाग गया दूल्हा, दुल्हन की होने वाली भाभी से रचाई शादी

महिला को पार्क के बाहर निकालने पर किया प्रदर्शन

टॉपलेस

स्थानीय मीडिया के अनुसार फ्रांसीसी महिला एक दोस्त और दो बच्चों को स्विम पार्क में खेलने के लिए लेकर गई थी और उस दौरान गैब्रिएल ने स्विमसूट पहना रखा था. जब गार्डों ने महिला को सीना ढकने के लिए कहा तो, तो उसने बार-बार सवाल किया कि उसे ऐसा क्यों करना चाहिए. महिला ने सवाल किया कि पुरुष बिना टॉप के पार्क में स्वतंत्र रूप से धूप सेंक सकते हैं तो वो क्यों नहीं?

टॉपलेस

फ्रांसीसी नागरिक गैब्रिएल लेब्रेटन को पुलिस द्वारा बर्लिन वाटर पार्क से बाहर निकाल दिया गया था क्योंकि वो अपनी शर्ट उतार कर धूप सेंक रही थी. महिला को पुलिस की तरफ से कपड़े पहनने को कहा गया था लेकिन इन्कार करने पर उन्हें पार्क से बाहर कर दिया गया. इस कार्रवाई ने बर्लिन में महिलाओं को नाराज कर दिया.

महिलाओं ने की समानता की मांग

टॉपलेस

10 जुलाई को बर्लिन में महिलाओं ने अधिकारियों के इस फैसले का विरोध किया और समानता की मांग की. इस प्रदर्शन में सैकड़ों पुरुष और महिलाओं ने टॉपलेस होकर सरकार के आगे अपनी मांग रखी. महिला को पार्क से बाहर निकालने के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में पुरुषों ने खुद ब्रा पहनकर  प्रदर्शन किया जबकि इस दौरान महिलाओं ने टॉपलेस होकर अपने शरीर पर ‘फ्री द बूब्स’ और ‘माई बॉडी, माई चॉइस’ जैसे नारों के साथ पूरे शहर का दौरा किया.

खास बात यह है कि समानता को लेकर किए जा रहे इस प्रदर्शन में ड्रेस कोड टॉपलेस होना था जिसे सख्ती से लागू किया गया था. हालांकि इस दौरान कुछ महिलाओं ने अपने शरीर पर टिनसेल, विग्स और बॉडी पेंटिंग भी की हुई थी.

ये भी पढ़ें- सुहागरात के दौरान दुल्हन की हुई मौत, जानिए क्या था कारण

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More