चॉकलेट चोरी करते पकड़ी गई महिला पुलिस कॉस्टेबल
सुपरमार्केट में आपने ऐसे तो कई लोगों को सामान चुराने के आरोप में पकड़ते हुए देखा होगा या उनके वीडियो देखे होंगे। लेकिन चेन्नई के एक सुपर मार्केट में एक महिला पुलिस (police) कॉन्सटेबल ही चोरी करते हुए पकड़ी गई। ये घटना बुधवार की है।
सुपर मार्केट के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया
इस घटना के बाद जब उस महिला कॉन्सटेबल को रंगे हाथों पकड़ लिया गया तो उसने घर जाकर अपने पति को भेज दिया। उसके पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुपर मार्केट के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया।
Woman constable steals chocolates from shop; sends husband to beat up employees of the super market after caught. #policeattorcities #Chennai #Tamilnadu | @DeccanHerald pic.twitter.com/i1aR3ROJXy
— Sivapriyan E.T.B | சிவப்பிரியன் ஏ.தி.ப (@sivaetb) July 26, 2018
चॉकलेट्स उठाई और अपनी जेब में डाल ली
ये मामला चेन्नई के चेटपेट एरिया का है. बुधवार को यहां महिला कॉन्सटेबल नंदिनी फोन पर बात करते हुए सुपर मार्केट में आई। नंदिनी वेपेरी पुलिस स्टेशन में पदस्थ है। उसने फोन पर बात करते हुए ही चॉकलेट्स उठाई और अपनी जेब में डाल ली। संयोग से उस घटना को सुपर मार्केट के ऑनर प्रणव ने सीसीटीवी पर फुटेज में देख लिया। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
Also Read : विजय दिवस: जब भारतीय सेना के आगे पाकिस्तान ने टेक दिए थे घुटने
इसके बाद नंदिनी ने लिखित में माफी मांग ली। उसने लेटर में लिखा कि वह इस तरह की घटना को दोबारा अंजाम नहीं देगी। उसने स्वीकार किया कि उसने 115 रुपए के ओडोमास, 5 स्टार, जेम्स और वार वन चुराई। अपनी बेइज्जती से भन्नाई नंदिनी ने अपने घर जाकर अपने पति को बदला लेने के लिए भेज दिया। उसका पति दिनेश अपने कुछ साथियों को लेकर सुपर मार्केट पहुंच गया।
शिकायत पर दिनेश को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया
उसने वहां जाकर प्रणव और उसके साथियों पर हमला कर दिया। इस हमले में घायल हुए प्रणव का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी शिकायत पर दिनेश को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है। वहीं पुलिस विभाग का कहना है कि वह नंदिनी के खिलाफ एक्शन लेंगे। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)