पति को कॉल कर बोली महिला सिपाही- जल्दी लौट आओ, अच्छा नहीं लग रहा… और फिर लगा ली फांसी
विभाग में पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं (suicide) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर आत्महत्या करता है तो कभी कोई फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। फिर चाहे वजह ड्यूटी को लेकर तनाव हो या पारिवारिक क्लेश।
महिला सिपाही ने लगाई फांसी
ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां एक महिला सिपाही ने रविवार की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ था।
कुछ समय से तनाव में महिला सिपाही
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि कुछ समय से वह तनाव में थी। आत्महत्या करने से पहले महिला सिपाही ने कॉल कर अपने पति से कहा था कि जल्दी लौट आओ, अच्छा नहीं लग रहा है।
एसएसबी बेसकैंप में सिपाही थी उमावती
परवलिया सड़क पुलिस के मुताबिक, तमिलनाडू निवासी 34 वर्षीय जी. उमावती चंदूखेड़ी स्थित एसएसबी बेसकैंप में सिपाही तैनात थीं। उनके पति सतीश कुमार बंगरसिया स्थित सीआरपीएफ में पदस्थ हैं। इन दिनों सतीश की कंपनी दिल्ली में है। दस वर्ष की बड़ी बेटी दादा-दादी के पास तमिलनाडू में रहती है। उमावती पांच वर्षीय छोटी बेटी के साथ फैमिली क्वार्टर में रह रही थीं।
फांसी के फंदे से लटकता मिला सिपाही उमावती का शव
थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि रविवार शाम चार बजे सिपाही उमावती ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरे कमरे में सो रही छोटी बेटी ने आवाज दी तो दरवाजा नहीं खुला। रोते हुए बेटी ने पड़ोसी से कहा कि मम्मा दरवाजा नहीं खोल रही हैं। पड़ोसी ने कमरे में झांका तो उमावती फंदे पर लटक रही थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में 10 IPS अफसरों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट…
यह भी पढ़ें: अब विकास दुबे के भाई की तलाश में पुलिस, 20000 का इनाम घोषित; बिकरू कांड के बाद से है फरार
यह भी पढ़ें: इतने मामलों के बावजूद विकास दुबे को जमानत मिलने पर सुप्रीम कोर्ट हैरान