Uefa Champions League 2023-24: किलियन एम्बाप्पे के गोल की मदद से पीएसजी ने जीता मैच, बायर्न हुई उलटफेर का शिकार

0

यूएफा चैम्पियन्स लीग 2023-24 के राउंड आफ 16 के मुकाबले में पेरिस सेंट जर्मन ने पेरिस में रियल सोसिदाद को 2-0 से मात दी. स्टार फुटबालर किलियन एम्बाप्पे व बारकोला ने गोल दागे. वहीं एक अन्य मुकाबले में लेजियो ने बड़ा उलटफेर करते हुए बायर्न म्युनिख को 1-0 से शिकस्त दी. सीरो इमोबाइल ने पेनाल्टी दाग कर गोल किया. वहीं बायर्न म्युनिख के डिफेंडर उपामेकानो को उनके गंभीर फाउल के चलते रेड कार्ड दिखाया गया.

Also Read : ममता बनर्जी को एक और झटका, सांसद मिमी चक्रवर्ती ने दिया इस्तीफा

पीएसजी के खिलाड़ियों ने किया शानदार परफार्मेन्स

किलियन एम्बाप्पे के ओपनर गोल की मदद से पेरिस सेंट-जर्मन ने बुधवार को अपने अंतिम-16 मुकाबले के पहले चरण में रियल सोसिदाद पर 2-0 से जीत के साथ चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया. अपने दर्शकों के बीच स्टेडियम में खेल रहे पीएसजी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन पहले हाफ में औसत रहा. हालांकि दूसरे हाफ में मेजबान टीम के शानदार प्रदर्शन के कारण मैच जीतने में सफल रही.
58वें मिनट में एम्बाप्पे ने गोल दागा वहीं 70वें मिनट में ब्रैडली बारकोला के गोल ने स्कोर 2-0 कर दिया, जिससे मौजूदा फ्रेंच लीग चैंपियन को अगले महीने रियल सोसिदाद के स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले एडवाटेंज मिल गया है.

एमबाप्पे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “हम महत्वपूर्ण क्षणों में स्कोर करने में कामयाब रहे. हम इस पहले कदम से खुश हैं. अभी भी बहुत काम करना बाकी है लेकिन इस लीड के साथ वहां जाना अच्छा है.”
एमबाप्पे शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन में अभी तक क्लब की ओर से 31 गोल कर चुके हैं. बता दें कि एसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस सीजन के बाद एमबाप्पे फ्री एजेंट के तौर पर रियल मेड्रिड से जुड़ सकते हैं.

रियल मेड्रिड व मेनचेस्टर सिटी ने भी जीत दर्ज की

14 बार की चैम्पियन्स लीग विजेता रियल मेड्रिड ने आर.बी. लीपजिग को 1-0 से हराया. मिडफील्डर डियाज ने मेड्रिड की ओर से गोल दागा.
वहीं मौजूदा चैम्पियन्स लीग विजेता मेनचेस्टर सिटी ने कोपेनहेगन के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की. 10 वें मिनट में गोल दागकर केविन डी ब्रूयन ने सिटी का खाता खोला. हालांकि गोलकीपर ईडरसन की गलती के कारण स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ गया हालांकि इसके बाद फोडेन व सिल्वा के गोल की मदद से सिटी ने 3-1 से यह मुकाबला जीत लिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More