मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार पर पहुंच पाएगा विधायक बेटा ?
प्रयागराज: माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी ( MUKHTAR ANSARI ) के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जेल में बंद बड़े बेटे विधायक अब्ब्बास अंसारी को प्रयागराज ( PRAYAGRAJ) हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कहा जा रहा है कि पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परिवार की तरफ से हाई कोर्ट में एक अर्जी डाली गयी थी जिसमें उसे पैरोल की बात कही गयी थी. यह भी कहा जा रहा है कि परिवार की तरफ से डाली गयी अर्जी पर जिस बेंच में सुनवाई होनी थी वह आज नहीं बैठी जिसके चलते यह सुनवाई नहीं हो सकी.
दूसरी बेंच ने किया इंकार…
बता दें कि MP/MLA कोर्ट के मामले सुनने वाली संजय कुमार सिंह की बेंच आज नहीं बैठी. इसके बाद मामले को जस्टिस समित गोपाल की बेंच में ट्रांसफर कर दिया गया लेकिन उन्होंने इस मामले को सुनने से इंकार कर दिया. इसके चलते अब परिवार की अर्जी हाईकोर्ट में मेंशन नहीं हो सकी.
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होगी अर्जी…
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में अर्जी नहीं मेंशन होने के बाद अब दूसरी अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की जाएगी. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि मुख़्तार के परिवार के वकील इस कोशिश में है कि मामला CJI की बेंच में मेंशन हो जाये और वह उसे किसी बेंच को नॉमिनेट कर दें.
कासगंज जेल में है अब्बास अंसारी
बता दें कि मुख़्तार का बडा बेटा अब्बास अंसारी इस समय कासगंज जेल में बंद है. अब्बास को 14 फरवरी 2023 को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. पिता की तरह अब्बास अंसारी पर कई मुकदमें दर्ज है और वह कासगंज जेल में सजा काट रहे हैं.
पूर्वांचल में गैंगवार की धूरी रहा Mukhtar Ansari
पिता की मौत पर फूट-फूटकर रोया अब्बास
कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी को पिता मुख़्तार की मौत की जानकारी दे गई है. पिता की मौत की खबर सुनने के बाद अब्बास अंसारी फूट-फूट कर रोने लगा. अब्बास अंसारी को जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने मुख्तार अंसारी के मौत की जानकारी दी .