फांसी पर चढुंगा पर मोदी से रिश्ता नहीं करूँगा :लालू प्रसाद
लालू प्रसाद (Lalu Prasad ) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय लोग बाघ और सियार से डरते थे, लेकिन आज कल लोग गाय से डरते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। जिले के चेरकी स्थित एक अनाथालय के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालू ने कहा, ‘एक समय था जब लोग बाघ और सियार से डरते थे, लेकिन आज लोग गाय से डरते हैं। ऐसी ऐसी स्थिति भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने कर दी है।’
Also Read: सीएम योगी से मिले बाबा रामदेव, कहा जल्द ही लायेगे उत्तर प्रदेश के लिए नई सौगात
लालू ने मागी फ़ासी
उन्होंने कहा, सद्दाम हुसैन की तरह चाहे तो लोग मुझे फांसी पर लटका दें, लेकिन मैं नरेंद्र मोदी के सामने नहीं झुकने वाला नहीं हूं। लालू ने आरोप लगाते हुए कहा, पूरी तरह से बीजेपी के लोग मुझे फंसाने में लगे हुए हैं, लेकिन देश की जनता सब देख रही है। आने वाले समय में ऐसे लोगों को करारा जवाब मिलेगा।
Also Read: अब बीजपी विधायक की गुम हुईं भैंसें, खोजने में लगी यूपी पुलिस
नीतिश पर भी जमकर साधा निशाना
उन्होंने सीएम नीतिश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गिरगिटिया पहलवान हैं। वह गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। उनका अपना कोई औचित्य नहीं है। वह एक पलटू राम हैं। कब, किसके साथ पलटी मार दें यह कहा नहीं जा सकता। इसके बाद पीएम पर तंज कसते हुए लालू ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इशारों पर मोदी द्वारा काम किया जाता हैं।