देश को विश्व गुरु बनाने के लिए सभी को बनाएंगे पार्टी का प्राथमिक सदस्यः जयवीर सिंह
प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आम जन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति स्वतः स्फूर्त भाव से सम्मान है. वह भाजपा से जुड़ना चाहता है पर जब हम उस तक नहीं पहुंचते हैं तो उसे निराशा होती है.
प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आम जन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति स्वतः स्फूर्त भाव से सम्मान है. वह भाजपा से जुड़ना चाहता है पर जब हम उस तक नहीं पहुंचते हैं तो उसे निराशा होती है. पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता फिर चाहे वो राष्ट्रीय पदाधिकारी हो, चाहे बूथ का पदाधिकारी हो या फिर जनप्रतिनिधि हो, सभी घर-घर जाएंगे और लोगों को पिछले 10 वर्षों में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों से अवगत कराएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने एवं भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाएंगे.
पर्यटन मंत्री ने उक्त बातें बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. कहा कि संगठन की शक्ति का आधार सदस्यता है. इस अभियान की योजना व्यापक और प्रभावी है. सदस्यता अभियान को लेकर क्षेत्र, जिला, मंडल और बूथ स्तर पर टीम गठित की गयी है। 4 व 5 सितम्बर को जिला स्तर पर प्रेस कान्फ्रेंस एवं सदस्यता लांचिग का आयोजन किया जाएगा.
Also Read- बिजली चोरी मामले में नहीं बची इनकी कुर्सी.. भारी पड़ी चूक
11 से 17 सितम्बर तक चलेगा विशेष अभियान
जयवीर सिंह ने जानकारी दी कि 11 से 17 सितम्बर तक सदस्यता को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें सभी पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे एवं बूथ स्तर पर सदस्यता करेंगे. 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर शिक्षको की सदस्यता और 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयन्ती पर सदस्यता के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. सप्ताह में अंतिम रविवार को अटल पर्व के रूप में सदस्यता की जाएगी.
मोर्चों को 2-2 लाख सदस्य बनाने का टास्क
एक सवाल के जवाब में पर्यॉन मंत्री ने जवाब दिया कि पार्टी द्वारा शुरू किये जा रहे सदस्यता अभियान में सांसद 20 हजार, विधायक 10 हजार तथा महापौर 20 हजार लोगों को सदस्य बनाएंगे. इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष 5 हजार, नगर पंचायत अध्यक्ष 2 हजार, नगर निगम पार्षद एक हजार, नगर पालिका के पार्षद 500 व नगर पंचायत के पार्षद 200 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे.
Also Read- पीपीएफ के नियमों में ये हुए है…बड़े बदलाव, पेंशनर्स को जानना है जरूरी
वहीं निगम आयोग बोर्ड के अध्यक्ष 1000, जिला पंचायत अध्यक्ष 15 हजार, युवा मोर्चा 15 लाख, महिला मोर्चा, पिछडा मोर्चा, अनूसूचित जाति मोर्चा को 10-10 लाख, अल्पसंख्यक मोर्चा व अनुसूचित जनजाति मोर्चा को 2-2 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.
इसके अलावा समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों, विशिष्ठ समूहों के लोगों सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने के लिए हमें व्यापक स्तर पर कार्य करना है. सार्वजनिक स्थानों पर सदस्यता कैंप आयोजित किये जाएंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय में की जन सुनवाई
इसके पूर्व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने भाजपा के गुरु धाम कॉलोनी स्थित प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर जनसुनवाई की. इसमें दूर- दराज क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा. पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए.
वहीं कुछ फरियादी जो पत्रक लेकर पहुंचे थे उनके पत्रक पर मार्क करके संबंधित अधिकारियों से जाकर मिलने को कहा.
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री साथ ही मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि शासन के प्रतिनिधि लोगों के बीच उपस्थित रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करें जिससे शासन और आम नागरिकों की बीच की दूरी कम हो सके, साथ ही शासन का लोक कल्याण स्वरूप निकलकर सामने आए.