अमेरिका और दक्षिण कोरिया को कर दूंगा तबाह :किम जोंग

0

साल 2022 में रूस-यूक्रेन के बीच के युद्ध की शुरूआत हो या साल 2023 में इजराइल-हमास के बीच के युद्ध की बात , इसका असर पूरी दुनिया महसूस कर रही है. वहीं 2024 में दक्षिण कोरिया- उत्तर कोरिया के बीच युद्ध की शुरूआत होने की आशंका है .

Also Read : जम्मू-कश्मीर में इस्लामिक शासन की चाह वाले तहरीक-ए-हुर्रियत पर केंद्र सरकार ने लगाया बैन

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने नए साल के जश्न के बीच अमेरिका और दक्षिण कोरिया को पूरी तरह से तबाह करने की धमकी दी है. किम जोंग उन ने अपने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ की बैठक में निर्देश दिया है कि यदि दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका सैन्य टकराव शुरू करते हैं तो उनके खिलाफ अधिकतम बल का उपयोग किया जाए. इसके साथ ही कोरियाई पेनिनसुला के एकाकीकरण के प्रयासों को सिरे से खारिज कर दिया.
आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर प्योंगयांग में उत्तर कोरिया के प्रमुख कमांडिंग अधिकारियों के साथ एक बैठक में किम ने कहा कि अगर उन्हें उकसाया गया तो उनकी सेना को दुश्मन को नष्ट कर देना चाहिए.

परमाणु बम दागने की दी धमकी

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार, किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया को पुनः परमाणु बम दागने की धमकी दी है.

पांच दिवसीय बैठक में किम ने कहा कि वह इस साल तीन और सैन्य जासूसी उपग्रह लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही अधिक परमाणु सामग्री का उत्पादन करेंगे और हमलावर ड्रोन विकसित करेंगे. किम ने अपने ताजा बयान में साफ कर दिया कि अगर दुश्मन डीपीआरके के खिलाफ सैन्य टकराव और उकसावे का विकल्प चुनता है, तो हमारी सेना को बिना किसी हिचकिचाहट के उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर देना चाहिए.

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने माना तानाशाह की हत्या का प्लान

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री शिन वोन-सिक ने एक साक्षात्कार के दौरान संवाददाताओं के साथ बातचीत में माना कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह की हत्या के विकल्प पर भी उनके सरकार के अंदर विचार-विमर्श हो रहा है. बताया कि, सेना इसके लिए ड्रिल कर रही है. हालांकि, खुले तौर पर सिर काटने पर चर्चा करना मुश्किल है. इस पर कम से कम 6 साल से चर्चा हो रही है.

उत्तर कोरिया के पास 100 परमाणु बम होने की आशंका

बता दें कि उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन चीन और रूस के साथ मिलकर अपनी सेना को मजबूत बनाने में जुटा है. साथ ही उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों की संख्या को भी बढ़ाने में जुटा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया के पास 100 के आस-पास परमाणु बम हो सकते हैं. हालांकि कई रक्षा विशेषज्ञ ऐसा मानते हैं कि उत्तर कोरिया के सामने अभी भी कुछ तकनीकी चुनौतियां हैं, जिसकी वजह से वह इंटर-कॉन्टिनेंटल मिसाइल बनाने में सफल नहीं हुआ है. हालांकि इसकी कम दूरी की परमाणु मिसाइलें जापान और दक्षिण कोरिया को आराम से निशाना बना सकती हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More