’हर घर बेरोजगार, मांगें रोजगार’ नारे के साथ लड़ेंगे चुनाव- अखिलेश यादव

0

वाराणसी: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्राइवेट विमान से सुबह साढ़े दस बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से कार से मुर्दहा बाजार पहुंचे. यहां उन्होंने नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद चोलापुर क्षेत्र के आयर बाजार में बारह दिवसीय बिरहा दंगल कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए नया नारा भी दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 ’हर घर बेरोजगार, मांगे रोजगार’ नारे के साथ लड़ा जाएगा. सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल को वाराणसी से लोस चुनाव लड़ाने की चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहाकि समाजवादी पार्टी और अन्य गठबंधन दलों का इस सीट पर चुनाव लड़ने पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. दरअसल, वाराणसी से भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव मैदान में रहते हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी इस सीट को लेकर अभी पत्ते खोलने की इच्छुक नहीं दिख रही है.

Also Read : मध्य प्रदेश में नहीं चला अखिलेश का कोई भी दांव

हार के साथ ही खत्म हो गया कांग्रेस का अहंकार

सपा प्रमुख ने बनारस में कांग्रेस को जमकर कोसा. बताया कि मध्यप्रदेश में करारी हार के साथ ही कांग्रेस का अहंकार भी पूरी तरह से चूर हो गया. आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन के सवाल को सपा मुखिया टाल गये.

अखिलेश यादव: काशी के विकास पर ठगी गई जनता

उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. पार्टी के युवा इस बार बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर घर- घर जाएंगे. उन्होंने नमामि गंगे परियोजना का मुद्दा उठाया और कहा कि पिछले नौ सालों में वाराणसी के साथ धोखा हुआ है. यहां पर कोई भी परियोजना सफल नहीं रही है. काशी के विकास के नाम पर लोगों को केवल ठगा गया है.

सौरभ यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी के चौबेपुर में स्वर्गीय सौरभ यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. वाराणसी में उनके परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More