महाराष्ट्र में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस बार मामला विकिपीडिया (Wikipedia) पर छत्रपति संभाजी महाराज से जुड़ी आपत्तिजनक और भ्रामक जानकारी को लेकर है. विकिपीडिया पर छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में कई ऐसी बातें लिखी गई हैं, जो उनके जीवन से संबंधित नहीं हैं.
इस विवाद को उस वक्त और हवा मिली जब फिल्म निर्माता कमाल राशिद खान (KRK) ने इसी ग़लत जानकारी के आधार पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (ट्विटर) पर उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां कर दीं. इसके बाद से महाराष्ट्र में केआरके के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.
सीएम फडणवीस ने लिया सख्त एक्शन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने साइबर पुलिस को निर्देश दिया है कि वे विकिपीडिया के अधिकारियों से संपर्क कर संभाजी महाराज के जीवन से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री को हटवाने के लिए तत्काल कार्रवाई करें.
फडणवीस ने यह भी कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को इस मामले में हर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही, सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि विकिपीडिया भारत में स्थित नहीं है और इसका संचालन वॉलंटियर्स के माध्यम से होता है. इसलिए इसे सीधे नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है लेकिन सरकार इस पर सख्त नियम बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है ताकि भविष्य में ऐतिहासिक हस्तियों से जुड़ी गलत जानकारियों को फैलने से रोका जा सके.
ALSO READ:छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती: छत्रपति शिवाजी का दूरदर्शी नेतृत्व करता है प्रेरितः मोदी
केआरके पर भड़के महाराष्ट्र के नेता
छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर केआरके की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ महाराष्ट्र के नेताओं ने नाराजगी जताई है. मंत्री नितेश राणे ने इस मुद्दे पर कड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “पुलिस केआरके के खिलाफ कार्रवाई करेगी, और जो कुछ बचेगा, वह शिवाजी के समर्थक देख लेंगे. अगर कमाल राशिद खान को औरंगजेब की बहुत याद आ रही है, तो उसे भी उसके पास भेज दिया जाएगा. ऐसी जिहादी सोच को महाराष्ट्र में किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
बता दें कि महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजी महाराज को बेहद पूजनीय माना जाता है और उनके खिलाफ कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी राज्य में बड़े विवाद को जन्म दे सकती है. इसलिए महाराष्ट्र के नेताओं और शिवाजी समर्थकों ने केआरके के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
‘छावा’ फिल्म के बाद उठा विवाद, संयोग या साजिश ?
गौरतलब है कि यह विवाद तब उठा है जब हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज़ हुई है. यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और इसकी पृष्ठभूमि को लेकर पहले से कई आपत्तियां दर्ज कराई जा चुकी हैं.