उत्तर प्रदेश आतंक निरोधी दस्ते (ATS) के एएसपी राजेश साहनी ने आज यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित ATS मुख्यालय में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी (suicide) कर ली। इस घटना से यूपी पुलिस में शोक की लहर है। हालांकि, अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हिमांशु रॉय के बाद राजेश साहनी ने की खुदकुशी
महाराष्ट्र के एटीएस चीफ रहे हिमांशु रॉय ने भी इसी महीने गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। हिमांशु रॉय 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे और सन 2000 से कैंसर से पीड़ित थे। हिमांशु रॉय ने अपने आवास पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी।
Also Read : …तो इस वजह से ASP राजेश साहनी ने की खुदकुशी
कई बड़े ऑपरेशनों को किया था लीड
2012-2014 के दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) रहे रॉय ने आईपीएल सट्टेबाजी की जांच का नेतृत्व भी किया। इसके बाद उनका तबादला एटीएस में हो गया था। बतौर एटीएस चीफ रॉय ने बांद्रा कुर्ला इलाके में एक अमेरिकी स्कूल को विस्फोट कर उड़ाने की साजिश रचने को लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनीस अंसारी को गिरफ्तार किया था। पत्रकार जेडे मर्डर कांड की जांच भी हिमांशु रॉय की अगुवाई में ही हुई थी।
इन सुपरकॉप्स की खुदकुशी के पीछे कोई और कारण तो नहीं?
सवाल यह उठता है कि बड़े-बड़े बदमाशों, माफियाओं और आतंकियों से लोहा लेने वाले ये सुपरकॉप्स खुदकुशी क्यों कर रहे हैं। कहीं इनकी खुदकुशी के पीछे कोई और कारण तो तो नहीं? हिमाशु रॉय का नाम सुनने के बाद बड़े-बड़े आतंकियों के पसीने छूट जाते थे फिर उन्होंने खुदकुशी क्यों की? आतंकी सैफुल्ला से लेकर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से आईएसआई के एजेंट तक को गिरफ्तार करने वाले यूपी एटीएस के एएसपी राजेश साहनी को खुदकुशी क्यों करनी पड़ी?