कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलग-अलग प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक मे उन प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिथि रही जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में ऑक्सिजन की क़िल्लत: परेशान है लोग
इन प्रदेश के मुख्यमंत्री थे उपस्थित
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम ने कोरोना से निपटने की रणनीति और ऑक्सीजन संकट पर बात की. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन टैंकर रोके जाने और वैक्सीन कीमतों की शिकायत की.
केजरीवाल ने कहा, “इस वक्त दिल्ली में ऑक्सीजन का बहुत बड़ा संकट चल रहा है. केंद्र सरकार का दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं, इस बढ़े हुए कोटे को दिल्ली तक पहुंचाने में हमारी मदद करें.”
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से कहा कि वो मुख्यमंत्रियों को निर्देश दें कि दिल्ली आने वाले ऑक्सीजन टैंकर का मूवमेंट सहज रहे.
इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने मांग उठाई कि राज्य सरकारों को भी कोविड वैक्सीन उसी दाम पर मिले, जिस पर केंद्र सरकार को मिल रही थी. केंद्र ने कहा है कि अब वैक्सीन मैन्युफेक्चरर सीधे राज्यों को वैक्सीन बेच सकेंगे और इसके लिए उन्हें नई कीमतें बतानी होंगी.
यह भी पढ़ें : कोरोना के चलते इन देशों ने लगाया भारतीयों पर बैन
केजरीवाल पे उखड़े PM मोदी
प्रधानमंत्री की मीटिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के व्यवहार से ज्यादा नाराज हैं। उन्होंने मीटिंग के दौरान ही केजरीवाल के लिए सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से कहा कि आपने एक बहुत महत्वपूर्ण प्रॉटोकॉल तोड़ा है। ऐसे निजी बातचीत का कभी प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता है। पीएम की इस फटकार से सीएम सकते में आ गए और उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांग ली।
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)