क्यों मरने के बाद पानी में उतराती है बॉडी? जिंदा रहने पर जाती है डूब

0

बात है कोरोना काल की जब आपने भी सुना ही होगा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में कई लोगों के शव नदियों में बहते हुए देखे गए थे. जिससे एक सनसनी फैल गई. दरअसल अपने कही न कही किसी न किसी के डूबने की खबर पढ़ी ही होगी. लेकिन क्या कभी अपने ये सोचा है कि आखिर वो कौन सी बात है कि जिंदा इंसान तो पानी में डूब जाता है लेकिन मृत शरीर पानी पर तैरता रहता है.क्यों होता है ऐसा आप जानते है? नहीं, तो आइए आज हम आपको बताते है.

आपने अक्सर देखा होगा यदि किसी इंसान को तैरना नहीं आता. वह पानी में गिर जाए तो लाख कोशिशों के बाद भी खुद को डूबने से नहीं बचा पाता लेकिन एक शव बिना किसी कोशिश के पानी पर तैरता रहता है.

क्यों मृत शरीर तैरता है पानी में…

जब भी किसी वस्तु का पानी पर तैरना उसके घनत्व और उस वस्तु द्वारा हटाए गए पानी पर निर्भर करता है. जब भी किसी चीज का घनत्व ज्यादा होता है तब वह चीज पानी में डूब जाती है. कोई मनुष्य जीवित होता है तब डूबते समय मनुष्य के शरीर का घनत्व पानी के घनत्व से ज्यादा होता है.इंसान के पानी में डूबने की प्रक्रिया के दौरान उसके फेफड़ों में काफी मात्रा में पानी भर जाता है. यही कारण है कि उसकी मृत्यु हो जाती है.

यह ध्यान देने वाली बात यह है कि मनुष्य की मृत्यु होते ही उसका शरीर पानी में ऊपर की तरफ आना शुरू नहीं करता बल्कि पानी के बिल्कुल नीचे जहां तक वह जा सकता है, चला जाता है

इस कारण से पानी में तैरता है शव…

वैज्ञानिक आर्किमिडीज के सिद्धान्त के अनुसार कोई वस्तु पानी में तब डूब जाती है जब वह अपने भार के बराबर पानी नहीं हटा पाती. अगर उस वस्तु के द्वारा हटे हुए पानी का भार कम हो तो वस्तु पानी में तैरती रहती है.

मौत के बाद बॉडी होने लगती है डीकंपोज…

इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि जब व्यक्ति मृत हो जाता है तो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली काम करना बंद कर देती है. शरीर डीकंपोज होने लगता है. मृत शरीर में बैक्टीरिया उसकी कोशिकाओं और ऊतकों को खत्म करना शुरू कर देते हैं. बैक्टीरिया के कारण शरीर के अंदर मौजूद विभिन्न गैसों जैसे मीथेन, अमोनिया, कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन आदि का शरीर में बनना और निकलना शुरू हो जाता है. तब ये तैरने लगता है.

क्यों बहुत सी चीजें पानी पर तैरती हैं…

आमतौर पर हम पानी में बहुत सारी चीजें तैरते देखते हैं. लकड़ी कागज, पत्ते, इनके साथ ही बर्फ भी ऐसी चीज है जो पानी में डूबती नहीं है. सामान्य सा नियम यह है कि भारी चीज पानी में डूब जाती है, लेकिन हल्की चीज पानी में तैरने लगती है.

Also Read: क्यों रोने पर आते है आंसू? जानें इसके पीछे का विज्ञान

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More