भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं। सिराज लॉर्ड्स पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट चटकाए हैं।
विकेट लेने के बाद होंठों पर उंगली रखकर जश्न मनाने के अंदाज के पीछे का राज सिराज ने खोल दिया है। इसके पीछे आलोचकों को मुंह बंद रखने का पैगाम छिपा है।
जब उनसे पूछा गया कि वह हर विकेट के बाद मुंह पर उंगली क्यों रखते हैं तो उन्होंने बताया कि यह आलोचकों के लिए है जो मेरे बारे में बहुत कुछ बोलते आए हैं।
उन्होंने कहा, ‘मसलन मैं यह नहीं कर सकता या वह नहीं कर सकता तो अब मेरी गेंद उन्हें जवाब देगी। यह जश्न का मेरा नया अंदाज है।’ सिराज ने कहा कि वह लगातार अच्छी गेंदबाजी पर जोर दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट से सीधे पिता की कब्र पर पहुंचे मोहम्मद सिराज, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, तस्वीर हुई वायरल
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद सिराज ने पिता को याद कर कहा- काश के वह होते…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]