”सिर्फ मुझे टीम से क्यों निकाला”- मनोज तिवारी
विराट और रोहित शर्मा ने भी तो नहीं बनाए थे रन
भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाले बंगाल के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. बंगाल के कप्तान को अब रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के बाद आप मैदान में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. मनोज तिवारी ने बिहार में टीम के खिलाफ पारी और 204 रन की बड़ी जीत के बाद सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि, क्रिकेट छोड़ने के बाद ही उन्होंने एक इंटरव्यू कुछ ऐसा बोल दिया है जिसके बाद जमकर बवाल मच गया है.
धोनी से किया तीखा सवाल
इंटरव्यू के दौरान जब मनोज तिवारी से इंटरनेशनल कैरियर को लेकर सवाल किया गया तो, इसके जवाब में मनोज ने कहा है कि, ”वह तत्कालीन टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से पूछना चाहेंगे कि शतक लगाने के बाद भी उनका टीम से बाहर क्यों निकाला गया था ? उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में नाबाद 104 रन की पारी खेली. इस खेल में मनोज तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 6 मैच खेलने के बाद ही जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया था, आखिर क्यों ?”
विराट कोहली, रोहित शर्मा या सुरेश रैना क्यों नहीं हुए टीम से बाहर?
इंटरव्यू के दौरान मनोज ने कहा कि, “मुझे जब कभी भी मौका मिलेगा तो महेंद्र सिंह धोनी से इस बात को जरूर सुनना चाहूंगा. मैं उनसे यह सवाल जरूर ही पूछना चाहूंगा, वैसे यह बात उनको यूं ही मिलकर पूछना चाहता हूं.”
इसके साथ ही उनका कहना है कि, “महेंद्र सिंह धोनी से यह बात भी पूछना है कि मुझे रन बाने के बाद वो शतक जड़ने के बाद आखिरी टीम से बाहर क्यों कर दिया गया. खासकर ऑस्ट्रेलिया का वो दौरा जिसपर किसी भी खिलाड़ी ने रन नहीं बनाए थे. विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर सुरेश रैना ही क्यों ना हों किसी के बल्ले से भी रन नहीं आए थे. अब तो मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है.”
Also Read: Weather Update: यूपी में फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी ?
कौन है मनोज तिवारी?
मनोज कुमार तिवारी एक भारतीय क्रिकेटर हैं जिनका जन्म 14 नवंबर 1985 को हुआ था और अब एक राजनीतिज्ञ भी हैं. वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो कभी-कभी लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. तिवारी घरेलू क्रिकेट में बंगाल से खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स जैसे कई आईपीएल टीमों के साथ खेल चुके है. उन्होने भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच और ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेले हैं. साल 2021 में वह अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस राजनीतिक दल में शामिल हो गए और वर्ष के अंत में पश्चिम बंगाल विधानसभा में चुने गए.