क्यों बिगड़े कनाडा और भारत के संबंध, क्या है ट्रुडो की वोट बैंक पॉलिटिक्स ?…

0

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में तल्खी नए स्तर पर जा पहुंची है. स्थिति यह है कि भारत ने कनाडा के ‘ बेतुके आरोपों ‘ के मद्देनजर ओटावा से अपने उच्चायुक्त और कुछ अन्य राजनयिकों को वापस बुला लिया है. यह फैसला राजनयिकों की ‘सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए’ लिया गया है. इसके साथ ही भारत ने नई दिल्ली में कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त समेत छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है.

अब सवाल है आखिर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस तरह से भारत से पंगा क्यों ले रहे हैं…

कनाडाई पीएम की वोट बैंक पॉलिटिक्स …

कहा जा रहा है कि कनाडा में एक बड़ा वोट बैंक सिख समुदाय का है और उनमें बड़ी संख्या खालिस्तान समर्थकों की है, जो ट्रूडो के समर्थक हैं. ट्रूडो की सरकार कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थन से चल रही है, जिसके नेता जगमीत सिंह पर भारत विरोधी विचारधारा के आरोप लगते रहे हैं.

वहीं भारत का कहना है कि ट्रूडो प्रशासन ने भारतीय राजनयिकों को धमकाने और आतंकवादियों का समर्थन करने वालों को स्वतंत्रता की आड़ में खुली छूट दी हुई है. अब इन आरोपों से यह संकेत देते हैं कि इसका उद्देश्य भारत को लक्ष्य बनाना और राजनीतिक फायदा उठाना हो सकता है.

भारत- कनाडा के संबंध…

भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के बाद कनाडा में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्र, कनाडा में रहने वाले भारतीय और उत्तरी अमेरिकी देश में रहने वाले लोगों के परिवार काफी चिंतित हैं. भारत और कनाडा के बीच खराब होते संबंधों को देखते हुए कई लोगों ने आशंका जताई है कि उन्हें कनाडा में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए वीजा हासिल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

भारत नें कनाडा राजनयिकों को दिया भारत छोड़ने का आदेश

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत में रह रहे 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने आगे बताया है कि सभी निष्कासित किए गए 6 कनाडाई राजनयिकों को 19 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ने को कहा गया है.

इन 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय…

1. स्टीवर्ट रॉस व्हीलर, कार्यवाहक उच्चायुक्त
2. पैट्रिक हेबर्ट, उप उच्चायुक्त
3. मैरी कैथरीन जोली, प्रथम सचिव
4. लैन रॉस डेविड ट्राइट्स, प्रथम सचिव
5. एडम जेम्स चुइप्का, प्रथम सचिव
6. पाउला ओरजुएला, प्रथम सचिव

ALSO READ : महाराष्ट्र और झारखण्ड चुनाव तारीखों का हुआ ऐलान, ये है पूरा शेड्यूल

भारत-कनाडा विवाद…

18 जून 2023: हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या
18 सितंबर 2023: ट्रूडो ने निज्जर की मौत के पीछे भारतीय एजेंट्स का हाथ बताया. भारत ने कनाडा सरकार के आरोपों को खारिज कर दिया.
19 सितंबर 2023: भारत ने कनाडा के एक सीनियर डिप्लोमैट को निकाला
20 सितंबर 2023: कनाडा में रहने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी, भारत विरोधी कार्यों के देखते हुए सतर्क रहने को कहा.
21 सितंबर 2023: भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड की.
23 सितंबर 2023: PM टूड्रो ने कहा कि भारत से सबूत शेयर किए गए.
13 अक्टूबर 2024: कनाडा ने भारत को एक चिट्ठी भेजी, हाई कमिश्नर संजय वर्मा, अधिकारियों को एक मामले में संदिग्ध बताया.
14 अक्टूबर 2024: भारत ने हाई कमिश्नर और डिप्लोमैट्स को भारत बुलाने का फैसला किया.
14 अक्टूबर 2024: भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को 19 अक्टूबर तक वापस लौटने का आदेश दिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More