इस IAS अधिकारी के जज्बे को सलाम

0

मणिपुर के आईएएस (IAS) अधिकारी के जस्बे को पूरा देश सलाम कर रहा है। दरअसल ड्यूटी के दौरान ये आईएएस की पानी में उतर कर लोगों की मदद करने की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। सभी इस आईएएस के इस कार्य की सराहना कर रहे है। ट्विटर पर सीने तक पानी में डूबकर लोगों की मदद करते इस अधिकारी की एक तस्वीर वायरल हो रही है।

संस्थानों को शुक्रवार तक के लिए छुट्टी घोषित कर दी है

अधिकारियों ने बताया कि इंफाल (पूर्व), इंफाल (पश्चिम), थाउबॉल और बिशनपुर जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को शुक्रवार तक के लिए छुट्टी घोषित कर दी है।

Also Read :  जम्मू-कश्मीर : सेना के अगवा जवान की हत्या

बाढ़ नियंत्रण के सचिव दिलीप सिंह खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे। एक फोटो में वह सीने तक पानी में डूबे हैं और एक लकड़ी के सहारे खड़े हैं। तस्वीर में कुछ और लोग भी आईएएस दिलीप सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर लोगों ने उनके जज्बे की तारीफ की है। ट्विटर यूजर्स ने कहा कि अमूमन हमें ऐसे आईएएस देखने को नहीं मिलते, दिलीप सिंह आप पर गर्व है।

चलिए, जो भी मिले, उनकी तारीफ करिए…

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लिखा कि रोजाना की जिंदगी के एक और हीरो, जैसे ही मुंबई का जवान बारिश में ड्यूटी कर रहा था, उसी तरह ये भी कमाल कर रहे हैं। चलिए, जो भी मिले, उनकी तारीफ करिए। बॉलिवुड कलाकार बोमन इरानी, सिद्धार्थ देववर्मन, अनीता सब्बरवाल और तमाम अन्य लोगों ने भी दिलीप सिंह की तारीफ की है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More