घर बैठे खेले केबीसी, जीते ईनाम
करोड़ पति बनने की चाहत किसकी नहीं होगी। अब आप इस चाहत को घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर एक ऐप के माध्यम से पूरा कर सकते है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 9 शुरू हो चुका है। ये ऐसा शो है जिसमें यूजर कुछ सवालों के जवाब देकर लाखों-करोड़ों रुपए जीत सकता है। हालांकि, हॉट सीट तक पहुंचने हर किसी की किस्मत में नहीं होता।
read more : मुहिम : ‘डॉक्टर’ जो दवा के साथ देता है पेड़ लगाने की ‘सलाह’
ऐसे में जियो उन यूजर्स के लिए केबीसी लेकर आया है जो इस रियलटी शो का हिस्सा नहीं बन पाते। यानी ऐसे यूजर्स घर बैठकर ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को खेल सकते हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान यूजर को जो प्वाइंट्स मिलेंगे उसके आधार पर उन्हें सरप्राइज गिफ्ट भी दिया जाएगा।
read more : 65 हजार पदों पर जल्द होगी ‘भर्तियां’
फ्री में किया जा सकता है इन्स्टॉल
इसके लिए यूजर को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर जियो चैट ऐप को इन्स्टॉल करना होगा। ये ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए है। जिसे फ्री में इन्स्टॉल किया जा सकता है।
ऐप इन्स्टॉल होने के बाद यूजर को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
read more : 80 हजार में बिका ‘सुल्तान’
अपने फ्रेंड्स को भी इनवाइट कर सकते हैं
अब केबीसी के चैट पर जाकर रियल टाइम में इस गेम को खेलें और प्वाइंट्स बनाएं। केबीसी के चैट बॉक्स में कुछ ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें कैसे खेलें, लीडरबोर्ड, मित्र बुलाएं, आपके प्रश्न और सेटिंग शामिल हैं। यहां पर आपके प्रश्न में जाकर यूजर उन सभी नियमों को पढ़ सकते हैं, जो खेल में आपकी मदद करेंगे।यूजर इस खेल के लिए अपने फ्रेंड्स को भी इनवाइट कर सकते हैं। ये खेल आप सोमवार-शुक्रवार तक खेल सकते हैं।चैट बॉक्स पर केबीसी रियल टाइम में चलता है। यानी सवाल और उसका सही जवाब टीवी के साथ आता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)