स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना आज पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मुकाबले साउथ अफ्रीका अपनी किस्मत बदलना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपना पूरा जोर लगाएगी। क्रिकेट फैंस को इस मैच के बाद पता चल जाएगा कि फाइनल में इंडिया से कौन सी टीम खेलेगी.
पांच बार कप जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अब तक पांच बार कप जीत चुका है, जबकि साउथ अफ्रीका इससे काफी दूर है. अगर दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 6 बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है और पांच बार फ़ाइनल में जगह बनाकर कप पर कब्जा जमाया है जबकि साउथ अफ्रीका पांच बार अंतिम चार में पहुंचा है और हर बार उसको निराशा ही हाथ लगी है |
सेमीफाइनल में तीसरी बार भिड़ेंगी ये टीमें…
बता दें कि दोनों टीमें सेमीफाइनल में तीसरी बार भिड़ेंगी। पहली बार ये 1999 के विश्व कप में भिड़ी थीं। वह मैच टाई रहा था, लेकिन सुपर सिक्स चरण में बेहतर नेट रन रेट के कारण आस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गया था।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी…
ऑस्ट्रेलिया अब तक छह बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है और पांच अवसरों पर जीता है। एकमात्र 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में वह इंग्लैंड से हारा था। दूसरी तरफ 1992 से 2023 तक दक्षिण अफ्रीका पांचवीं बार अंतिम चार में पहुंचा है।
हमेश “चोकर्स” साबित हुई है अफ्रीका….
वैसे तो साउथ अफ्रीका हमेशा बड़े मुकाम तक तो पहुंची है लेकिन बड़े मुकाबले में वह चोकर्स ही साबित हुई. 1992 से 2023 तक वह पांच बार सेमीफाइनल में पहुंची है लेकिन कभी फाइनल में जगह नहीं बना पाई है. इसको देखते हुए कहा जा सकता है आज मौका है वह अपने ऊपर से चोकर्स का धब्बा हटाए और इस मिथक तो तोड़े|
रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें लेकिन चौकसी में कमी
पिच रिपोर्ट…
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम का विकेट हमेशा से बल्लेबाजी के लिए ही मददगार रहा है। इस वर्ल्ड कप में यहां अब तक 4 मैच खेले गए. इसमें तीन बार पहले बैटिंग करने वाली टीमों को जीत मिली। यहां कुल 35 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 21 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं। एक मैच नो रिजल्ट रहा।
कोलकाता में साउथ अफ्रीका ने 60% मैच गंवाए…
कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 ही वनडे खेले, उन्हें 2 में जीत और एक में हार मिली। जबकि साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में 5 वनडे खेले, 3 में टीम को हार और 2 में जीत मिली। कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया 33% और साउथ अफ्रीका 60% मैच हारता है। ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में पहली बार कोलकाता में कोई मैच खेलेगा, जबकि साउथ अफ्रीका को भारत ने इसी मैदान पर हराया था|