रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें लेकिन चौकसी में कमी

कल दरभंगा एक्सप्रेस में लगी थी आ

0

Chhath Puja 2023: गोवर्धन पूजा और भइया दूज के बाद अब छठपूजा का महापर्व आज से शुरू हो रहा है. छठ पर्व के
चलते रेलवे विभाग ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. वहीँ, दूसरी तरफ यूपी के इटावा में पिछले 12 घंटे में दो ट्रेनों में बड़ा हादसा हुआ है. ये हादसे दिखाते हैं कि कहीं न कहीं से चौकसी में कमी है. पहली घटना में दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई. पेंट्री कार
के पास वाली बोगी एस 6 कोच में यह घटना हुई है.

कैसे लगी आग नहीं पता चल सकी वजह

इस घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन रेलवे अधिकारी इसकी जांच में जुटे हुए है. जानकारी के अनुसार, इस घटना में घायल सभी यात्रियों को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है.वहीं आठ यात्रियों को मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

कल दरभंगा एक्सप्रेस में लगी थी आग…

बता दें कि इससे पहले बुधवार की शाम दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई थी. इनमें एक स्लीपर कोच और दो जनरल बोगियां शामिल थीं. इनमें एक स्लीपर कोच और दो जनरल बोगियां शामिल थीं. गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची.

आखिर बोगियों में क्यों लग रही आग…

आपको बता दें कि एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि छठ पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. जो काफी समय से बंद थी उसके संचालन के बाद ट्रैन के शार्ट सर्किट के समस्या बढ़ गयी है. बोगियों में आग लगना शार्ट- सर्किट ही है. क्यूंकि इसमें तार पुराने हो गए है जो अब लोड नहीं ले रहे है.

घायलों में ये हैं शामिल…

मुन्ना राम (20) पुत्र मोतीलाल राम, निवासी नयागांव चैनपुर थाना सिसोद बिहार।
दीपक (18) निवासी चेनपुर सीवान बिहार।
मोहित कुमार (20)
गोविंद कुमार (25) पुत्र बेटाराम राय निवासी मंगवा सिम्मी बगिया तार थाना बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार।
राहुल कुमार (28) पुत्र दन्नाराम निवासी खोरी अलवर राजस्थान।
गुलशन (27) पुत्र ब्रजेंद्र दास निवासी सौर बाजार सहरसा बिहार।
संदीप (22) पुत्र धुवनाथ निवासी कचनार सीवान बिहार।
मनीष कुमार ठाकुर (23) पुत्र नंद कुमार ठाकुर निवासी अजय कपरा सीवान बिहार।
दुष्यंत कुमार (20) पुत्र गजेंद्र।
धनपति (22) पुत्री अच्छेलाल निवासी बख्तियारपुर बिहार।
अच्छेलाल (53( पुत्र रतन लाल महतो निवासी उपरोक्त।
मुसुरुद्दीन (35) पुत्र क्लाउद्दीन निवासी गिथा जिला मधेपुर बिहार।
सरिता देवी (36) पत्नी जगन्नाथ राम निवासी आगौर घाट, समस्तीपुर बिहार।
छोटू कुमार (27) पुत्र चौधरी महतोश निवासी मधुबनी बिहार।
विवेक (24) पुत्र गौतम गिरी निवासी बहरिया सीवान बिहार।
सच्चिदानंद प्रसाद (23) सीवान बिहार।
श्वेता कुमारी (22) पुत्री भोला ठाकुर निवासी बेरियापुर, मुजफ्फरपुर बिहार।
लक्ष्मी (30) पुत्री अशोक निवासी गोंडा।
अशोक (35) पुत्र लक्ष्मी निवासी गोंडा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More