नई दिल्ली: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर आज इंतजार ख़त्म हो जाएगा. बीजेपी विधायक दल की बैठक में आज इसका फैसला हो जाएगा. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शाम 7 बजे बैठक होगी. कहा जा रहा है कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सीएम के चयन के बाद कल रामलीला मैदान में शपथ समारोह होगा.
बैठक के बारे में विधायकों को सूचना…
बताया जा रहा है कि बैठक के बारे में पार्टी के विधायकों को सूचना दे दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, आज दिल्ली के सीएम फेस का एलान होगा जबकि मंत्री बनने वालों के नाम का एलान शपथ ग्रहण के पहले होगा. साथ में यह भी कहा जा रहा है कि- सीएम के साथ दिल्ली में 6 -8 लोग मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं जबकि अन्य को बाद में मौका दिया जाएगा. इतना ही नहीं शपथ ग्रहण और विधायक दल की बैठक को लेकर प्रदेश पार्टी कार्यालय में तैयारियों का दौर चलता रहा.
ALSO READ : पटना में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, चार गिरफ्तार
रामलीला मैदान में शपथ समारोह…
बता दें कि, दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रामलीला मैदान में होगा. यह वही मैदान है जहाँ पर अन्ना हजारे ने आंदोलन किया था और आम आदमी पार्टी का उदय हुआ था. उसके बाद इसी मैदान में AAP के संयोजक अरविन्द केजरीवाल तीन बार इसी मैदान में सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. इसी मैदान में अन्ना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया था. इस बार के चुनाव में BJP ने भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाया.
ALSO READ : Champion Trophy 2025: कोच से नाराज विस्फोटक बल्लेबाज?, सामने आई वजह…
बारात और मंडप तैयार है लेकिन दूल्हा कौन पता नहीं – AAP
वहीँ, दिल्ली में सीएम चेहरे को लेकर चल रही बैठक और शपथ ग्रहण की तैयारियों की बीच आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है. पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि- बारात और मंडप तैयार है लेकिन भाजपा का दूल्हा कौन है किसी को नहीं पता. पार्टी दावे कहाँ से पूरा करेगी जो सीएम का नाम नहीं खोज पा रही है.