कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी… ?

0

86 वर्ष की आयु में रतन टाटा के निधन की खबर से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं ऐसे में एक चर्चा है जो तूल पकड़ती हुई नजर आ रही है, वो है टाटा समूह की कमान. पूरी जिंदगी अविवाहित रहने वाले रतन टाटा की विरासत का उत्तराधिकारी कौन होगा, यह आज का बड़ा सवाल बन गया है. हालांकि, इस टाटा समूह की स्थापना जमशेदजी टाटा द्वारा की गई थी. उनके बाद साल 1991 से टाटा समूह का नेतृत्व रतन टाटा ही करते आ रहे हैं. उन्होंने अपने नेतृत्व में साल 1996 में टाटा टेलीसर्विसेज की शुरूआत की थी. ऐसे में आइए जानते हैं कौन होगा टाटा का उत्तराधिकारी…

कौन संभालेगा टाटा की कमान ?

रतन टाटा का उत्तराधिकारी होना मात्र नेतृत्व की बात नहीं है, बल्कि यह टाटा समूह की समाज सुधार की परियोजनाओं और व्यापारिक धरोहर को आगे बढाने का भी सवाल है. साल 2012 में टाटा ने चेयरमैन पद छोड़ दिया था, लेकिन इसके बाद भी वे टाटा संस, टाटा इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, और टाटा केमिकल्स के चेयरमैन एमेरिटस बने रहे थे. इसके अलावा वे टाटा के उन ट्रस्ट का नेतृत्व कर रहे थे, जो भारत में परोपकार का काम करने का काम करते हैं.

कौन है संभावित उत्तराधिकारी ?

रतन टाटा के निधन के बाद जब चर्चा उनके उत्तराधिकारी की शुरू हुई है तो, इस चर्चा में सबसे पहला नाम उनके सौतेले भाई नोएल नवल टाटा के तीन बच्चों लिया, मिया और नेविल टाटा का आ रहा है. ये सभी टाटा समूह के कमान संभाल सकते हैं. ये तीनों किसी पेशेवरों की तरह विभिन्न पदों पर रहते हुए इस बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे….

नोएल टाटा

नोएल टाटा को रतन टाटा का सौतेला भाई बताया जा रहा है, जिससे अनुमान है कि उनके उत्तराधिकारी वे ही हो सकते हैं. टाइटन सहित टाटा ग्रुप की कई कंपनियों में वह बोर्ड मेंबर है. वहीं रतन टाटा शादीशुदा नहीं हैं और उनकी कोई संतान नहीं है, इसलिए नोएल टाटा भी रतन टाटा का उत्तराधिकारी माना जा रहा है.

लिया टाटा

नोएल नवल टाटा की सबसे बड़ी संतान लिया टाटा है. उन्हें मैड्रिड, स्पेन में IE Business School से मार्केटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है. साल 2006 में उन्होंने टाटा समूह के साथ Taj Hotels & Palaces में असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के रूप में काम शुरू किया और अब IHCL में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर कार्यरत हैं.

माया टाटा

नोएल टाटा की दूसरी संतान माया टाटा है. 34 साल की माया ने वारविक यूनिवर्सिटी और टाटा बेयस बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद में माया ने टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड और टाटा डिजिटल में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. माया के रणनीतिक कौशल और दूरदर्शिता ने इस दौरान टाटा नियो एप लॉन्च करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

नेविल टाटा

नोएल टाटा की अंतिम और सबसे छोटी संतान हैं. नेविल टाटा जो कि प्रमुख हाइपरमार्केट चेन स्टार नेविल टाटा ट्रेंट लिमिटेड के तहत बाजार के प्रमुख हैं. उनकी पत्नी मानसी किर्लोस्कर टोयोटा किर्लोस्कर ग्रुप परिवार से है.

Also Read: जानें कौन है वो लड़की जिसके लिए आजीवन कुंवारे रहे रतन टाटा…?

अभी कौन संभाल रहा है टाटा ग्रुप की कमान ?

वहीं अगर बात करें वर्तमान उत्तराधिकारी की तो रतन टाटा के अपने पद से रिटायर होने के बाद टाटा ग्रुप की कमान एन चंद्रशेखरन के हाथों में चल रही है. उन्होंने साल 2017 से टाटा संस के चेयरमैन पद का पदभार संभाल रखा है. इससे पहले एन चंद्रशेखरन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More