कौन था मोहम्मद रजा जाहेदी? जिसे मारने के लिए इजरायली सेना ने ईरान में की एयर स्ट्राइक
इजरायल की ओर से सीरिया की राजधानी दश्मिक में की गई एयर स्ट्राइक में एलीट फोर्स रिवोल्यूशनरी गार्ड के टॉप सैन्य कमांडर मोहम्मद रजा जाहेदी की मौत हो गई है. रजा जाहेदी की मौत के बाद से ईरान आग बबूला हो उठा है. इस हमले में जाहेदी के साथ ही रिवोल्यूशनरी गार्ड के आधा दर्जन अधिकारियों की भी मौत हुई है.
हमले का करारा जवाब दिया जाएगा
इजरायली सेना की ओर से किए गए हमले में के बाद ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ईरान सरकार ने कहा है कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. ईरान का साथ लेबनान स्थित हिज्बुल्लाह संगठन का भी साथ मिल रहा है. ऐसे में अब ईरान इस हमले का जवाब देने की तैयारी कर रहा है. ईरान ने कहा है कि हम दुश्मन को सजा देने के लिए तैयार हैं.
कौन था मोहम्मद रजा जाहेदी?
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि जाहेदी हिजबुल्लाह का कट्टर समर्थक था. अपने जीवन काल में जाहेदी ने आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए थे.
यह भी पढ़ें- इजराइल ने किया ईरान दूतावास पर हमला, टॉप कमांडर की मौत
हिजबुल्लाह के खिलाफ जाहेदी के झुकाव को देखते हुए 2010 में अमेरिकी वित्त विभाग ने उसके ऊपर कड़ा प्रतिबंध लगाया था. जाहेदी ही हिजबुल्लाह के आतंकियों को हथियारों की खेप उपलब्ध करवाता था. यही नहीं उसे हिजबुल्लाह और सीरिया की खुफिया एजेंसी के बीच का महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता था.