कोरोना: कोरोना को लेकर WHO का बयान, लंबी यात्रा के लिए मास्क पहनें
चीन के बाद अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बयान जारी करते हुए कहा है कि लोगों को लंबी यात्रा करते समय मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। यूरोप के लिए डब्ल्यूएचओ की वरिष्ठ आपातकालीन अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने कहा कि यात्रियों को लंबी दूरी की उड़ानों जैसी उच्च जोखिम वाली स्थितियों में मास्क पहनने की सलाह दी जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह शिफारिश किसी ऐसे यात्री से कही जानी चाहिए। जहां COVID-19 तेज़ी से फेल रहा है
Also Read: कोरोना: भारत में हुए 2 लाख से ज्यादा टेस्ट, जापान में सबसे ज्यादा संक्रमण, देखें अन्य देशों का हाल
आपको बता दें कि अमेरिका सहित कई देशों में नए ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट एक्सबीबी.1.5 के मामले तेजी से बढ़े हैं। कैथरीन स्मॉलवुड ने कहा, ‘जिन देशों में फिलहाल कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, वहां से आने वाले यात्रियों के लिए मास्क लगाना, संक्रमण से बचाव के लिए बहुत जरूरी है। देशों को ये देखना होगा कि उनके यात्रियों के लिए उड़ान से पहले कोविड टेस्ट कितना जरूरी है। और, अगर जरूरत पड़े तो यात्रा संबंधी नियम भी लागू करने चाहिए।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि XBB.1.5- अब तक पाया गया सबसे तेजी से फैलने वाला ऑमिक्रॉन सबवेरिएंट है. अमेरिका में नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 27.6% इसी सबवेरिएंट के शिकार हैं.
Also Read: कोरोना को लेकर सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, यूपी में संक्रमण की स्थिति सामान्य
हाल ही में चीन में नए कोरोना वायरस की लहर के बाद से दुनियाभर के देशों में इस नए सब-वेरिएंट को लेकर चिंता बढ़ गई है। अमेरिका, ब्रिटेन और फांस सहित कई देशों ने एयरपोर्ट पर कोविड टेस्टिंग के नियमों को लेकर सख्ती बढ़ाई है। साथ ही चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट भी अनिवार्य किया है।
Also Read: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, चीन सहित इन पांच देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य