कौन माफिया दिखता है… अखिलेश ने सीएम योगी पर बोला हमला

हमारे मुख्यमंत्री मठाधीश हैं.

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और सीएम के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. सीएम योगी ने आज जहां अखिलेश पर अयोध्या की मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा में हमला बोला तो अखिलेश ने आज कार्यालय में यूपी सीएम पर जवाबी तीर छोड़े. माफिया और मठाधीश वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी और सीएम योगी की तस्वीर देख लो. कौन माफिया दिखता हैं, हमारे मुख्यमंत्री मठाधीश हैं.

मैंने कभी साधु-संतों को मठाधीश नहीं कहाः अखिलेश

पार्टी कार्यालय में आयोजित एक जनसभा में अखिलेश ने कहा कि मैंने कभी साधु- संतों को मठाधीश नहीं कहा. लेकिन मेरी याद में किसे क्रोध आ जाए वह योगी कैसे हो सकता है. इसलिए मैं कहता हूं कि हमारा सीएम मठाधीश मुख्यमंत्री है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के समाजवादी पार्टी को माफिया बताने पर उन्होंने कहा कि हमारी और उनकी तस्वीर देख लो, कौन माफिया दिखता हैं.

ALSO READ : श्री काशी विश्वानाथ धाम में शार्ट सर्किट से लगी आग, अफरा तफरी

‘एक देश-एक चुनाव है साजिश’

उन्होंने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन एक बड़ी साजिश है, हमको आपको उलझाने के लिए. क्या महिला आरक्षण लागू हो गया ? 18626 पेज की रिपोर्ट थी. 191 दिनों में पूरी हुई. यानी एक दिन में लगभग 100 पेज. अब इसी से पता चलता है कि कितनी चर्चा हुई होगी. असल मे ये भाजपा की रिपोर्ट है. वन नेशन- वन इलेक्शन- वन डोनेशन.

ALSO READ : भाजपाइयों संग सिख समुदाय का प्रदर्शन, लात घूसों से पीटा राहुल गांधी का पुतला

STF को बहराइच भेजना चाहिए

STF पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार अगर आदमखोर भेड़ियों को नहीं ढूंढ पा रही है तो ठोंको नीति के तहत एसटीएफ को भी इसमें लगाना चाहिए. एसटीएफ पर अगर इतना ही भरोसा है तो बहराइच भेजिए. एसटीएफ में सबसे ज्यादा जौनपुर के लोगों की पोस्टिंग हो रही है. ऐसा क्यों हो रहा है ?

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More