…आखिर कौन है ये पुलिस अफसर जिसने अखिलेश का रास्ता रोक दिया ?
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर अखिलेश (Akhilesh) यादव को प्रयागराज जाने से रोकने पर पुलिस कर्मियों से हुई झड़प के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उग्र हो गए हैं। प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी जमकर लाठियां चलाईं। वहीं आपको बता दें कि, एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव को जिस पुलिसकर्मी ने रोका था वो कृष्णानगर के सीओ लाल सिंह हैं।
गैरतलब है कि, अखिलेश यादव मंगलवार को प्रयागराज जाने के लिए अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें प्रयागराज जाने से रोक लिया।
Also Read : सपा और बसपा का डेलीगशन राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा
खुद को रोके जाने से नाराज अखिलेश यादव तुरंत पुलिस कर्मियों से भिड़ गए और उनकी सुरक्षा में तैनात एनएसजी के कमांडोज ने एडीएम के साथ बदसुलूकी शुरू कर दी और उन्हें धक्का दे दिया। मामला बिगड़ते देख सीओ लाल सिंह ने आगे आते हुए स्थिति को संभाला और किसी तरह से समझा-बुझाकर मामले को वहां पर शांत कराया।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव आज मंगलवार को 11.30 बजे प्रयागराज पहुंचने वाले थे जहां से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे।
लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अनुमति न मिलने से उन्हें लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि, उन्होंने छात्रों को कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी थी इसके साथ ही जिला प्रशासन को भी इसके बारे में जानकारी दे दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)