तीनों राज्यों के ‘नायक’ का फैसला करेंगे राहुल

0

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री (CM) कौन? कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस सवाल पर अभी भी फंसे हुए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को दिल्ली तलब कर लिया गया है। राजस्थान से सचिन पायलट व अशोक गहलोत, तो मध्य प्रदेश से कमलनाथ व ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं।

राजस्थान के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पहुंचे। पर्यवेक्षकों से बातचीत के आधार पर राहुल गांधी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान कर सकते हैं।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर कांग्रेस नेताओं के पहुंचना शुरू हो गया है। थोड़ी देर में सचिन पायलट और अशोक गहलोत भी राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री को लेकर अटकलों का दौर जारी है

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच कुर्सी की जंग छिड़ी थी, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि पार्टी सिंधिया को मनाने में कामयाब रही, जिससे कमलनाथ के CM बनने का रास्ता तकरीबन साफ हो गया है।मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों की एक बैठक शाम 4 बजे भोपाल में होगी।मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर अटकलों का दौर जारी है।

कांग्रेस की जीत में उनकी अहम भूमिका रही है

हालांकि मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ही करना है।दिल्ली में अपने आवास पर पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट। वह आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। सचिन पायलट राजस्थान में कांग्रेस के लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में उनकी अहम भूमिका रही है।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है। इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत ने कहा, ‘पर्यवेक्षकों ने शांतिपूर्ण तरीके से हर किसी की राय ली है। CM पर अंतिम निर्णय राहुल गांधी को लेना था। पर्यवेक्षक दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस मुद्दे को लेकर चर्चा होगी और आज इस पर निर्णय लिया जाएगा।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More