कौन हैं आर्यन खान के वकील ? सलमान-संजय से लेकर रिया के भी बने हैं ‘संकटमोचक’

0

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के 23 वर्षीय बेटे आर्यन खान समेत 8 अन्य लोगों को स्वापक नियंत्रण ब्युरो या नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को ड्रग्स पार्टी करते पकड़े गए थे। 

इसके बाद एनसीबी उन्हें हिरासत में लिया, जिसके बाद उन्हें एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक आर्यन खान पिछले चार साल से ड्रग्स ले रहे हैं।

आर्यन की पैरवी कर रहे ये हाई प्रोफाइल लॉयर-

एनसीबी का शिकंजा लगातार आर्यन खान पर कसता जा रहा है। ऐसे में इस मामले में उनकी तरफ से पैरवी आपराधिक मामलों के मशहूर वकील सतीश मानशिंदे कर रहे हैं।

सतीश मानशिंदे बॉलीवुड सेलिब्रिटियों के बीच काफी मशहूर हैं। उन्होंने कई बड़े सेलिब्रिटियों का केस लड़ा है, इसमें रिया चक्रवर्ती, संजय दत्त और सलमान खान का नाम शामिल है।

कौन हैं सतीश मानशिंदे

मुंबई में मानशिंदे एक बड़ा नाम हैं और एक रिपोर्ट के अनुसार वो अपनी फीस के तौर पर एक दिन के 10 लाख रुपए लेते हैं। सतीश मानशिंदे ने ही सलमान खान, संजय दत्त और रिया चक्रवर्ती को कानूनी पचड़े से बचाया है।

देखा जाए तो सतीश मानशिंदे एक तरह से बॉलिवुड के ‘संकटमोचक’ बन चुके हैं। सतीश मानशिंदे को देश के हाई-प्रोफाइल मामलों के लिए सबसे प्रभावी वकील के तौर पर देखा जाता है।

राम जेठमलानी के साथ 10 साल किया काम-

हाई प्रोफाइल लॉयर सतीश मानशिंदे कर्नाटक के धारवाड़ के रहने वाले हैं। कर्नाटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ से उन्होंने कॉमर्स में स्नातक किया और उसके बाद एलएलबी की डिग्री ली।

मानशिंदे ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में मुंबई में की। उन्होंने देश के मशहूर वकील रहे राम जेठमलानी के साथ करीब 10 सालों तक काम किया।

आर्यन को जमानत दिलाने में जुटे सतीश मानशिंदे-

मानशिंदे आर्यन को जमानत दिलाने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कहा, ‘जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है वे सभी जमानती हैं।’

आर्यन के मामले में सतीश मानशिंदे ने कहा, ‘उनके मुवक्किल को क्रूज जहाज पर होने वाली पार्टी के लिए आयोजक ने इंवाइट किया था।’

उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल (आर्यन) के पास से अपराध में संलिप्तता का संकेत करने वाली कोई सामग्री नहीं मिली है। न तो उन्होंने प्रतिबंधित सामग्री रखी थी, न सेवन किया था।’

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज-

बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट की धारा-27, 8सी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एनसीबी द्वारा गिरफ्तारी बाद तैयार मेमो के मुताबिक, छापेमारी के बाद 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (एक्स्टसी) की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये नकद जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें: लखीमपुर जाने से रोका तो धरने पर बैठे अखिलेश यादव, पुलिस ने लिया हिरासत में…

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के लिए मांगा 50-50 लाख का मुआवजा, बोले- हो सकती थी बेटे की हत्या

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More