कौन है आरिफ पटेल जिसे लंदन में हुई 20 साल की सजा, क्या था अपराध

0

लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के आरिफ पटेल को 20 साल के लिए जेल भेज दिया गया है. पिछले महीने आरिफ को दोषी करार दिया गया था और एक दिन पहले सजा का एलान हुआ था. दरअसल, आरिफ के ऊपर व्यापार के नियम का उल्लंघन का आरोप है.मिली जानकारी के मुताबिक, आरिफ ने ब्रिटेन के नियमों के मुताबिक अब तक के सबसे बड़ी धोखाधड़ी की है.

आरिफ के ऊपर आरोप है कि उसने एक आपराधिक गिरोह की मदद से कपड़े और मोबाइल फोन के फर्जी निर्यात दिखाकर वैट भुगतान के दावे किये थे और करीब 97 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की कर चोरी की थी. आरोपों के मुताबिक आरिफ पटेल ने ये सारा खेल एक फर्जी डिजाइनर कंपनी के नाम किया था. गहन जांच के बाद जिसका भेद खुल गया.

कौन है आरिफ पटेल…

आरिफ की उम्र 55 वर्ष की है और वो मोज़े ला व्यापारी है. वह मोज़े बनता और उसे निर्यात करता है. आरिफ में बारे में मिली जानकारी में बताया गया कि उसे लग्ज़री लाइफस्टाइल उसका शौक रहा है. वह दिखावे के लिए कई कानून का पालन करता था लेकिन अंदर ही अंदर ब्रिटेन के टैक्स सिस्टम के साथ फर्जीवाड़ा भी करता था.

आरोप के मुताबिक आरिफ और उसकी गैंग ने नकली कंपनी के जरिए कपड़े आयात किए और बेचे. जिनकी कीमत कम से कम 50 मिलियन ब्रिटिश पाउंड थी. चेस्टर क्राउन कोर्ट में 14 हफ्ते की सुनवाई के बाद पटेल को देश को आर्थिक नुकसान पहुंचाने, नकली कपड़ों की बिक्री और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दोषी पाया गया था.

आरिफ के साथ-साथ उसकी गैंग पर भी सिकंजा…

पूरे मामले में आरिफ पटेल के साथ सह-आरोपी मोहम्मद जाफर अली को भी धोखाधड़ी और मनी लॉंड्रिंग में दोषी पाया गया, जिसे 11 साल की कैद की सजा सुनाई गई है. फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सर्विस के सहायक निदेशक इमोन ओ’नील ने कहा है कि आरिफ पटेल और मोहम्मद जाफर अली इस देश में अब तक के सबसे बड़े कैरसेल टैक्स की धोखाधड़ी में शामिल थे. इस धोखाधड़ी से ब्रिटेन की इकोनोमी को बड़ा नुकसान हुआ है.

अब तक कितने गिरफ्तार…

ब्रिटेन का यह बड़ा टैक्स घोटाला बताया जा रहा है. इस फाइनेशियल क्राइम में साल 2011 और 2023 के बीच अब तक 26 लोगों को दोषी ठहराया जा चुका है. इससे पहले हिंडोजा को साल 2014 में फर्जी कंपनियों के माध्मय से लेन देन, टैक्स विभाग को धोखा देने की साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी पाए जाने पर 12 साल 10 महीने की जेल हुई थी. इन्हीं अपराधों के लिए योगेश पटेल को पांच साल और सात महीने की जेल हुई थी.

Also Read: यूपी पुलिस ने डॉन अबु सलेम के भतीजे को मुंबई में दबोचा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More