स्कूल में पढ़ाई के बीच बज रही थी शहनाई

0

स्कूल में एक ओर पढ़ाई चल रही थी तो दूसरी ओर ढोल-नगारे बज रहे थे और मंत्रोच्चारण हो रहा था। मुंबई के पास स्थित माहिम के एक स्कूल में पढ़ाई के दौरान शादी समारोह आयोजित होने का मामला सामने आया है। शादी का आमंत्रण किसी स्टूडेंट के पैरंट्स के जरिए जारी किया गया था।

also read :  स्नैक्स में भी मोदी लहर…यहां खूब बिकता है मोदी नमकीन

इसमें शादी समारोह का समय स्कूल के वीके कोटनिस हॉल में दिन के 12 बजे दिया गया था। सूचना की जानकारी मिलते ही हमारे सहयोगी मुंबई मिरर की टीम सोमवार शाम 5 बजे के करीब स्कूल पहुंची। उस वक्त वहां शादी हो रही थी। स्कूल के एक स्टाफ ने बताया कि यह शादी दिन भर से चल रही है। टीम ने यह भी देखा कि वहां पर एक दूसरे शादी समारोह की भी तैयारियां चल रही हैं।

प्रशासन की दलील

माहिम स्थित सरस्वती मंदिर स्कूल में सीबीएसई और एसएसी दोनों माध्यमों से पढ़ाई होती है। स्कूल के एक ही परिसर में अलग-अलग बिल्डिंग बनी है। एक अभिवावक ने बताया, ‘सीबीएसई स्कूल सुबह 8 बजे से ढाई बजे तक होता है। एसएससी क्लास सुबह साढ़े सात से साढ़े बारह तक चलती हैं वहीं मराठी मीडियम की क्लास 12 बजे से शाम 6 बजे तक चलती है।

स्कूल प्रशासन को फंक्शन की अनुमति नहीं देनी चाहिए फिर बच्चों का सिक्यॉरिटी रिस्क भी है।’ मामले की जानकारी मिलने पर नॉर्थ जोन के एजुकेशन इंस्पेक्टर अनिल साबले ने कहा, ‘शादी-समारोह वगैरह छुट्टियों पर या स्कूल खत्म होने के बाद कर सकते हैं लेकिन स्कूल समय में पढ़ाई डिस्टर्ब नहीं होनी चाहिए।’ वकील अनुभा सहाय, जो कि शुल्क संबंधित मामले देखती हैं, ने कहा कि उन्होंने शादी और दूसरे फंक्शन के दौरान स्टूडेंट्स की सुरक्षा की ओर ध्यान दिलाने के लिए माहिम पुलिस स्टेशन में बात की है। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर को रविवार या किसी और छुट्टी के दिन को छोड़कर किसी भी दिन व्यवसायिक कार्य नहीं होने चाहिए।

(साभार- एनबीटी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More