जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई, सीएम ने सपा पर साधा निशाना…
Mirapur: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी पारा हाई हो गया है. इसी क्रम में आज सीएम योगी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मीरपुर से आगाज किया और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पर हमला बोला.
सपा के पुराने नारे का किया जिक्र..
बता दें कि सीएम योगी ने जनता के बीच से आए सपा के शासन काल के दौरान का एक नारे ‘जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई…’ वहीं, उस पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि-‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई..’ आपने देखा होगा इनके कारनामों को…अयोध्या में नजारा आपने देखा होगा…कन्नौज में देखा होगा, ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का..इनको लोकलाज नहीं है. सपा के सोशल मीडिया हैंडल देखो. देखिए किस तरह की छोटी सोच और घटिया मानसिकता दिखती हैं.
देश की अखंडता और एकता को चुनौती दे रहे हैं सपा-कांग्रेस
जनसभा में सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अंदर देखा होगा जिस प्रस्ताव में उन्होंने कहा है कि कश्मीर में 370 को फिर से बहाल करेंगे. यानि आतंकवाद की जो जड़ है 370, उसको फिर से लाएंगे. जिसे 5 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने हमेशा के लिए समाप्त कर दिया था.
ALSO READ : महाराष्ट्र में गरजे मोदी, कहा- इनकी गाड़ी में न पहिया न ब्रेक …
सीएम योगी ने कहा कि सपा हो या कांग्रेस ये राष्ट्रीय एकता के साथ खिलवाड़ कर रही है, अपने सियासी स्वार्थों के लिए. लोकसभा चुनाव में उन्होंने जनता से झूठ बोलकर गुमराह किया और उन्होंने संविधान और आरक्षण के बारे में झूठ फैलाया.
ALSO READ : “निकाह के बंधन में बंधी बिग बॉस ओटीटी 3 की ”आला गर्ल”
इन सीटों पर होना है उपचुनाव…
बता दें कि, प्रदेश में जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें सभी सीटों के विधायक संसद बन गए हैं. यह सीटें फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, मिल्कीपुर , कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट शामिल हैं.