जब फंसा सीएम योगी की गाड़ी का पहिया शहीद पथ के गड्ढे में….
उत्तर प्रदेश में सत्ता होते ही योगी सरकार ने तीन माह में सड़कें गड्ढामुक्त करने का वादा किया था। वह समय अब निकल चुका है लेकिन सड़कों पर गड्ढे उसी तरह बरकरार है। आज ऐसे ही गड्ढों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुद रू-ब-रू होना पड़ा। जानकारी के अनुसार अभी तीन दिन पहले इन्हीं गड्ढों के ऊपर से गुजरकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला भी गुजरा था। इसके बाद भी विभाग ने इसका संज्ञान नहीं लिया। फिलहाल योगी इसी मार्ग से शून्य लागत प्राकृतिक कृषि शिविर तक पहुंचे।
Also Read: गायब हो गयी 2,965 लड़कियां…कोई सुराग नहीं आखिर क्या है राज
शून्य लागत प्राकृतिक कृषि शिविर का योगी ने किया उद्घाटन
आज लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित शून्य लागत प्राकृतिक कृषि शिविर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। यहां गाय के चित्र पर योगी ने पुष्प अर्पित किया। साथ में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और अन्य गण्यमान्य लोग रहे।
Also Read:केजरीवाल पलटे वादे से, मैक्स अस्पताल का नहीं करेंगे लाइसेंस रद्द
गड्ढे में फसां सीएम योगी की गाडी का पहिया
सड़क पर गड्ढें से जुड़े घटनाक्रम के मुताबिक आज अंबेडकर विश्वविद्यालय जाते समय मुख्यमंत्री योगी की गाड़ी का पहिया जैसे ही गड्ढे में गया कुछ सेकंड के लिए उनका काफिला ठहर गया। बताते चलें कि शहीद पथ के नीचे पिछले कई महीनों से कई गड्ढे हैं जिसे विभाग अभी तक बंद नहीं कर पाया आखिरकार योगी की ही गाड़ी का पहिया उसी गड्ढे में घुस गया।
Also Read:MNS की धमकी के बाद टलेगी फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ की रिलीज?
शून्य लागत से होगी खेती
सीएम योगी ने कहा कि प्राकृतिक कृषि को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है, इससे किसानों को इससे लाभ मिलेगा। प्रदेश में शून्य लागत से प्राकृतिक कृषि की जा सकती है। प्रदेश की 22 करोड़ की आबादी में से ज्यादातर संख्या कृषि पर आधारित है। कृषि से सबसे ज्यादा रोजगार मिलता है।