जब कड़क रही हो आसमानी बिजली तो पानी से रहें दूर…

0

इस दिनों हो रही भारी बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने तथा इसकी चपेट में आने से हो रही मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं. आकाशीय बिजली गिरने जनहानि के साथ-साथ पशुहानि भी होती हैं. दूसरी ओर आकाशी बिजली के गड़गड़ानेव गिरने की स्थिति में थोड़ी सी सक्रियता व सजगता जान माल की हानि को काफी हद तक टाल सकती है. वैसे आकाशीय बिजली से बचाव के लिए बहुउपयोगी दामिनी एप को उपयोग में लाया जा सकता है. यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं. दूसरी ओर आइए जानते हैं कि बिजली गिरने की आशंका हो तो कौन-कौन सा एहतियात बरतना चाहिए….

1. खुले में न रहें – जब बिजली कड़कने लगे, तो खुले में न रहें है. जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर शरण लें.

2. पानी से दूर रहें – तालाब, झील या स्विमिंग पूल जैसी-जल स्रोतों से तत्काल दूरी बना लें.

3- इन वस्तुओं से बनाए दूरी – बिजली के खंभे, तार, रेलिंग और अन्य धातु की वस्तुओं से दूर रहें.

4. पेड़ के नीचे न खड़े होः – बिजली गिरने की आशंका हो तो पेड़ के नीचे खड़े होने से बचे. क्योंकि बिजली पेड़ पर गिर सकती है.

5. गाड़ी में सुरक्षित रहें -यदि आप गाड़ी में हैं तो उसी में रहे और खिड़कियां बंद रखें.

6. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद करें -घर हो आफिस या कहीं हो रास्ते में तो अपने इलेक्ट्रानिक उपकरण बंद कर दें. घर या आफिस में बिजली के कनेक्शन को बन्द कर दें.

7. भीड़ से दूर रहें- भीड़-भाड़ वाले स्थान से दूर रहें, क्योंकि बिजली गिरने का जोखिम यहां अधिक हो सकता है.

8. आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में -यदि किसी व्यक्ति पर बिजली गिर जाए, तो तुरन्त उसे प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करें और आपात कालीन सेवाओं को बुलाएं.

9. सुरक्षित स्थान खोजें -यदि आप बाहर हैं और अचानक बिजली कड़कने लगती है, तो तुरन्त सबसे पास की इमारत या वाहन में शरण लें.

10 . लो-प्रोफाइल बनाए रखें -खुले क्षेत्र में होने पर अपने शरीर को यथासम्भव कम खुले वाले क्षेत्र में रखें. अगर एकदम से खुले में हैं वहां जमीन पर लेटने की बजाय, अपने घुटनों को मोड़कर और सिर के नीचे रखकर स्क्वाट स्थिति (उकड़ू स्थिति) में रहें.

11. लोकेशन बदले- यदि आप ऊंची जगह पर है, तो जल्द से जल्द निचले स्थान पर जाएं. ऊंचाई पर बिजली गिरने का खतरा अधिक होता है.

12. आकाशीय बिजली गिरने पर बचाव के उपायः -यदि आप आकाशीय बिजली से बचने के उपाय जानते हैं तो इसकी जानकारी अपने सभी परिजनों एवं अपने आस-पास के निवासियों को अवश्य बताये एवं उन्हें जागरूक करें.

13. फोन का उपयोग कम करें -यदि आप फोन का उपयोग कर रहें, तो वायरलेस फोन का उपयोग करें. तार वाले फोन का उपयोग बिजली गिरने के समय खतरनाक हो सकता है.

14. खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें – बिजली कड़कने या गिरने की स्थिति में घर या आफिस की सभी खिड़कियां और दरवाजें बन्द रखें और उनसे दूर रहें.

15. सड़क पर सावधानी बरतें -यदि आप ड्राइविंग कर रहें हो और बिजली कड़कने लगे, तो वाहन को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें और उसके अन्दर ही रहें. साथ ही वाहन की खिड़कियां और दरवाजे बन्द रखें.

कोरोना पॉजिटिव हुए अक्षय, अंनत- राधिका की शादी में नहीं होंगे शामिल

16. पशुओं का ध्यान रखें – अपने पालतू जानवरों को भी सुरक्षित स्थान पर रखें. उन्हें बाहर या किसी धातु की वस्तु से बांध कर न रखें. साथ ही कोशिश करें कि उनके रहने के स्थान पर जलजमाव ना हो.

17. ⁠दामिनी और सचेत ऐप का प्रयोग करें:

दामिनी ऐप का प्रयोग 7 मिनट के भीतर आकाशीय बिजली के गिरने की जानकारी प्राप्त करने में किया जा सकता है. साथ ही सचेत ऐप के द्वारा मौसम वर्षा आदि के पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

18. बाढ़ एवं कटान वाले क्षेत्रों में सेल्फी अथवा रील ना बनाएं.

डूब क्षेत्र अथवा कटान वाले क्षेत्रों में सेल्फी लेने या रील बनाने के चक्कर में भीड़ इकट्ठा होती है, जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है जिससे जन-धन की हानि हो सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More