फरमाइशी गाना नही बजा तो फौजी ने की फायरिंग, गोली से तीन घायल

0

यूपी के वाराणसी से सटे चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में आई बारात के दौरान डीजे पर फरमाइशी गाना न बजाने पर फौजी आग बबूला हो गया. उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक महिला समेत तीन लोगों को घायल कर दिया. इनमें दो की हालत गंभीर है और उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने फायरिंग करनेवाले फौजी को हिरासत में ले लिया है. हालांकि तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

Also Read : आजमगढ़ : बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक घायल दूसरा फरार

घराती व बराती पक्ष के लोग हुए घायल

बताया जाता है कि मुरली गांव में बुधवार की देर रात मैनेजर बिन्द के घर गाजीपुर जिले से बरात आई थी. बरात में डीजे पर नाचने को लेकर घरातियों व बरातियों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ा तो बरात में आया फौजी ओमप्रकाश आक्रामक हो गया. उसने अपनी लाइसेंसी .32 बोर की पिस्टल से फायरिंग झोंक दी. इस दौरान घराती पक्ष के मुरलीपुर निवासी रवि (26), उसकी बड़ी बहन रिंकी (31) और बराती पक्ष के अमित कुमार बिंद (35) घायल हो गये.

दो ट्रामा सेंटर और एक जिला अस्पताल में भर्ती

गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के अमित के पैर में गोली लगी है. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया. दो घायलों को रवि और रिकी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. अमित कुमार का इलाज जिला चिकित्सालय में ही चल रहा है. प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने बताया कि घटना रात लगभग 10 बजे की है. फायरिंग करने वाले फौजी ओमप्रकाश को हिरासत में ले लिया गया है. तीनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. विवाद डीजे पर नाचने को लेकर था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More