जब होगा चुनाव, मिलेगी नोटिस: अखिलेश
अखिलेश को कल CBI की तरफ से नोटिस जारी हुआ
यूपी: प्रदेश के जनपद हमीरपुर में हुए खनन मामले में CBI ने पांच साल बाद अवैध खनन मामले में समाजवादी पार्टी ( SP ) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को आज पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है. बता दें कि CBI ने अखिलेश यादव पर CRPC की धारा 160 के तहत नोटिस जारी कर पेश होने को कहा है. आपको बता दें कि इस धारा में पुलिस अधिकारी को जांच में गवाहों को बुलाने की अनुमति होती है. अखिलेश को कल CBI की तरफ से नोटिस जारी हुआ है.
अखिलेश को जारी हुआ CBI का नोटिस-
प्रदेश में अखिलेश और राहुल गाँधी के बीच हुए गठबंधन के बाद सक्रिय हुई CBI ने तत्काल कार्य में तेजी लाते हुए अखिलेश को नोटिस जारी करते हुए आज दिल्ली ऑफिस में पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि अखिलेश को यह नोटिस एक FIR के संबंध में जारी हुआ है. दरअसल, हमीरपुर में 2012 से 2016 के बीच अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने 2019 में FIR दर्ज की थी. इस FIR में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेड, खनन अधिकारी और कई लोक सेवकों का नाम शामिल था.
इन धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा-
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI ने FIR दर्ज की थी. इसमें तत्कालीन डीएम हमीरपुर, जियोलॉजिस्ट, माइनिंग ऑफिसर, क्लर्क, लीज होल्डर और प्राइवेट और अज्ञात लोगों के खिलाफ 120 बी, 379, 384, 420, 511 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
आज कोर्ट में पेश नहीं होंगे अखिलेश
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव आज CBI के सामने पेश नहीं होंगे. केंद्रीय एजेंसी ने खनन घोटाला मामले में उन्हें तलब किया था. सीबीआई ने अखिलेश को बतौर गवाह बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था. अखिलेश यादव को आज दिल्ली में CBI के सामने बयान दर्ज कराना था.
Weather: चलेगी आंधी ,होगी बरसात…
अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया
सीबीआई के नोटिस पर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि- चुनाव की वजह से उन्हें परेशान करने के लिए नोटिस भेजा गया है. उन्होंने ने कहा, “सपा सबसे ज्यादा निशाने पर है, 2019 में भी मुझे किसी मामले में नोटिस मिला था, क्योंकि तब भी लोकसभा चुनाव था. अब जब चुनाव आ रहा है, तो मुझे फिर से नोटिस मिल रहा है. मैं समझता हूं कि जब चुनाव आएगा तो नोटिस भी आएगा.