जब अटल ने कहा था..’दिल्ली में भी चढ़ी है बारात, आडवाणी हैं दूल्हा’
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर से पूरा देश शोक संतप्त है। वाजपेयी की दृढ़ इच्छाशक्ति किसी से छिपी हुई नहीं है। राजस्थान हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता श्याम सुंदर लादरेचा भी अटल जी को उनकी हाजिरजवाबी के लिए याद कर रहे हैं।
अटल इच्छाशक्ति की छाप स्पष्ट दिखाई देती है
उनका कहना है कि 1991 में लिखे गए भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के एक पत्र में उनकी अटल इच्छाशक्ति की छाप स्पष्ट दिखाई देती है।
श्याम सुंदर लादरेचा का वर्ष 1991 में विवाह हुआ था
दरअसल, अतिरिक्त महाधिवक्ता श्याम सुंदर लादरेचा का वर्ष 1991 में विवाह हुआ था। तब उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री व तत्कालीन सांसद अटल बिहारी वाजपेयी को पत्र लिखकर अपने विवाह में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया।
Also Read : अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
इस पर अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कवि हृदय की गहराइयों से वे अल्फाज लिखकर भेजें, जिसमें उनकी अटल इच्छा शक्ति नजर आ रही थी। उन्होंने श्याम सुंदर लादरेचा को पत्र में लिखा कि ‘यहां पर भी एक बारात चढ़ी है, जिसमें आडवाणी दूल्हा है और उन्हें दिल्ली सरकार से ब्याह कर लाना है।’
श्याम सुंदर लादरेचा भी शोक संतप्त हैं
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन का समाचार सुनकर अतिरिक्त महाधिवक्ता श्याम सुंदर लादरेचा भी शोक संतप्त हैं। लादरेचा बताया कि वे आरएसएस से जुड़े थे तब से ही अटल बिहारी वाजपेयी से संपर्क में थे। देश में बीजेपी की सरकार बनाने का सपना अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन में एक जुनून की तरह था, जिसे उन्होंने अपने जीवन में ही पूरा करके दिखाया।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)