करोड़ों यूजर्स के WhatsApp नंबर चोरी, हैकर्स ने इन देशों को बनाया निशाना
वॉट्सऐप का इस्तेमाल आज के समय में सभी लोग कर रहें हैं वैसे तो ये अपने नए- नए फीचर्स को अपडेट के जरिए लाता रहता है जिससे यूज़र का एक्सपीरिएंस बढ़ता है, लेकिन अब इससे जुड़ा एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. साइबरन्यूज़ की एक रिपोर्ट से मालूम हुआ है कि करीब 50 करोड़ यूजर्स के वॉट्सएप फोन नंबर चोरी हो गए हैं और उनको ऑनलाइन बेचा जा रहा है. चोरी हुए नंबर्स एक जाने-माने हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं.
साइबरन्यूज़ की खबर के मुताबिक, डेटासेट में कथित तौर पर 84 देशों के व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता डेटा और यूएस से 32 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के फोन नंबर, यूके से 11 मिलियन और रूस से 10 मिलियन शामिल हैं.
Also Read: अब WhatsApp से भेजने पर खराब होगी नहीं फोटो क्वॉलिटी! इन स्टेप्स से बदलें सेटिंग्स
इन देशों को बनाया निशाना…
सेल के लिए डेटा डालने वाले अकाउंट का दावा है कि इसमें 3.2 करोड़ अमेरिकी यूज़र्स के रिकॉर्ड हैं. साथ ही मिस्र मिस्र (45 मिलियन), इटली (35 मिलियन), सऊदी अरब (29 मिलियन), फ्रांस (20 मिलियन) और तुर्की (20 मिलियन) के नागरिकों से संबंधित फोन नंबरों की एक महत्वपूर्ण संख्या होने का दावा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर यूएस डेटासेट को 7,000 डॉलर (5,72,481 रुपये), यूके को 2,500 डॉलर (2,04,457 रुपये) और जर्मनी को 2,000 डॉलर (1,63,566 रुपये) में बेच रहा है.
डेटा में रूस से एक करोड़ नंबर और 1.1 करोड़े से ज्यादा यूके के नंबर भी हैं. जिस शख्स ने इन सब नंबरों सेल के लिए रखा था, उसने साइबरन्यूज़ को बताया कि वे US डेटासेट को 7,000 डॉलर, यूके के डेटा को 2,500 डॉलर और जर्मनी के डेटा को 2,000 डॉलर में बेच रहे थे.
इस तरह से करे अपना डाटा चेक…
डराने वाली बात ये है कि कहीं हमारा नंबर भी तो डार्क वेब पर मौजूद नहीं है? साइबरन्यूज़ ये चेक करने का एक तरीका प्रदान करता है कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं.
1)सबसे पहले cybernews.com / personal data leak check/ पर जाएं.
2)यहां सर्च फील्ड में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल डालें.
बता दें कि इस जानकारी का उपयोग ज्यादातर हमलावर फिशिंग हमलों के लिए करते हैं. इसलिए वॉट्सऐप यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अनजान नंबर से आने वाली कॉल और मैसेज से बचें.
Also Read: मैसेज भेजने के बाद एडिट कर सकेंगे व्हाट्सऐप यूजर्स! जानें नये फीचर्स के बारे में