टैप, होल्ड, टैप… हो गया मैसेज सेव, स्क्रीनशॉट की ज़रूरत ही नहीं
व्हाट्सएप सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। ज्यादातर लोग मैसेजिंग करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
हमारे पास रोज न जाने कितने ही मैसेज आते रहते हैं। इनमें से कुछ मैसेज ऐसे भी होते हैं जो हम चाहते हैं कि हमारे पास फ्यूचर के लिए सेव रहें।
एक तरीक तो स्क्रीनशॉट का है। इम्पोर्टेन्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर उसको सेव कर सकते हैं। लेकिन इस तरीके का एक ड्राबैक भी है।
स्क्रीनशॉट लेकर मैसेज सेव करने से गैलरी में काफी क्लटर हो जाता है। इस कारण से फोन की मैमोरी फुल जाती है।
ऐसे में फोन में मैसेज सेव करने का एक और तरीका है जिसकी मदद से मैसेज को सेव करके रख सकते हैं।
एंड्राइड फ़ोन यूजर्स के लिए-
सबसे पहले अपना व्हाट्सएप मैसेंजर खोलें।
जिस चैट को सेव करना चाहते हैं उसमें जाएं।
जिस मैसेज को बुकमार्क करना चाहते हैं उसे टैप करें और होल्ड करें।
फोन की स्क्रीन के टॉप पर स्टार आइकन दिखेगा।
स्टार आइकन पर टैप कर मैसेज सेव करें।
iOS यूजर्स के लिए-
व्हाट्सएप मैसेंजर खोलें।
जिस चैट को ऐप सेव करना चाहते हैं उसमें जाएं।
जिस मैसेज को आप बुकमार्क करना चाहते हैं उसे टैप करें और होल्ड करें।
स्टार आइकन पर टैप कर मैसेज सेव करें।
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप ने लांच किया जबरदस्त फीचर, अब ऐसे भी कर सकेंगे चैट…
यह भी पढ़ें: अब मैसेनजर से भी हटा सकेंगे गलती से भेजा गया मैसेज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)