Whatsapp Feature: व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया स्टेटस से जुड़ा नया फीचर
Whatsapp Feature: अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतरीन करने के लिए WhatsApp कई नए फीचर्स जोड़ता रहता है. इसी कड़ी में अब कंपनी इस क्षेत्र में एक और नया फीचर पेश करने की तैयारी कर रही है. इस फीचर का नाम Status Update Tray दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए WABetaInfo पर एक पोस्ट साझा कर दी है. WhatsApp यूजर्स अभी हॉरिजॉन्टल लेआउट में स्टेटस अपडेट देखते हैं, कई उपयोगकर्ता इसे पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में अब आप को स्टेटस अपडेट देखने के लिए नया अपडेट मिल रहा है, इसमें प्रोफाइल पिक्चर वाले थंबनेल्स के साथ यूजर अपने कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस अपडेट को देख सकेंगे.
एक्स पोस्ट में दी न्यू फीचर की जानकारी
WABetaInfo ने आज सुबह एक X पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी है. पोस्ट में स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया गया है, इसमें आप वॉट्सऐप का यह नया फीचर देख सकते हैं. WABEtaInfo ने बताया कि, ”यह फीचर बीटा वर्जन में आ गया है, अगर आप वॉट्सऐप का बीटा वर्जन यूज करते हैं, तो आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.4.23 अपडेट में इस नए फीचर को ट्राइ कर सकते हैं.”
Join the official WABetaInfo channel on WhatsApp: https://t.co/qj0Ezdi5I6 pic.twitter.com/C341PGmVmf
— WABetaInfo (@WABetaInfo) September 13, 2023
हाल ही में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में स्टेटस अपडेट के नवीनतम इंटरफेस को देखा जा सकता है. स्टेटस अपडेट ट्रे अपडेट्स टैब के ऊपर है. नए इंटरफेस में यूजर्स को थंबनेल के साथ सबसे लेटेस्ट स्टेटस अपडेट दिखेंगे. इस फीचर को अभी कंपनी टेस्ट कर रही है, बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद स्टेबल यूजर्स के लिए इसका स्टेबल वर्जन रोलआउट हो सकता है.
Also Read: भारत में लॉन्च हुआ AI ऐप Gemini
लॉक स्क्रीन से स्पैम कॉल कर सकते हैं ब्लॉक
वॉट्सऐप ने हाल ही में सुरक्षा के लिए एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर की मदद से यूजर फोन की लॉक स्क्रीन से स्पैम कॉल और मेसेजेस को ब्लॉक कर सकते हैं, इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपके फोन में वॉट्सऐप का नवीनतम संस्करण होना आवश्यक है.