क्या है शादी की सही उम्र ? जानें इसको लेकर क्या कहते है एक्सपर्ट….
18 की हो गयी है शादी कर दो…अब तो कमाने लगा कब शादी कर रहे है ! इस तरह के सवाल और बातें हर किसी ने अपनी जवानी में सुनी ही होती है या फिर वर्तमान समय में कुछ लोग सुन भी रहे होगें. हालांकि, कानूनी तौर पर लड़की की 18 और लड़की 21 की उम्र में शादी करने की इजाजत दी गयी है. लेकिन शादी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण फैसला होता है, जो व्यक्ति के सामाजिक, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालता है. हालांकि समाज में शादी की उम्र को लेकर विभिन्न मान्यताएँ और परंपराएँ हैं, लेकिन आज शादी के प्रति लोगों की सोच बदल रही है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि, क्या है शादी का सही समय ? आइए जानते है….
शादी की सही उम्र ?
भारत जैसे देश में पारंपरिक रूप से शादी के लिए 20-25 साल की उम्र को उपयुक्त माना जाता है, लेकिन अब यह मान्यता बदल रही है. पहले जहां लड़की और लड़के की शादी जल्द से जल्द कर दी जाती थी, वहीं आजकल लोग अपनी शिक्षा, करियर और व्यक्तिगत विकास को अधिक महत्व दे रहे हैं. हालांकि, अब युवा 30 की उम्र तक शादी करने का निर्णय लेते हैं, ताकि वे अपने जीवन को समझने और अपने भविष्य की दिशा निर्धारित करने में सक्षम हो सकें.
क्या विशेषज्ञों का नजरिया?
शादी की सही उम्र पर चर्चा करते हुए मनोवैज्ञानिक और समाजशास्त्रियों का कहना है कि, यह उम्र हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार, शादी के लिए सही उम्र वह है जब व्यक्ति मानसिक और भावनात्मक रूप से परिपक्व होता है, साथ ही उसे अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते को समझने और निभाने की क्षमता रखता हो…
मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण
मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, शादी के लिए आदर्श उम्र वह है जब व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत पहचान, आत्म-सम्मान और करियर में स्थिरता प्राप्त कर चुका हो. अगर कोई व्यक्ति मानसिक और भावनात्मक रूप से तैयार नहीं होता, तो शादी के बाद उसे रिश्तों को संभालने में कठिनाई हो सकती है.
शारीरिक दृष्टिकोण
महिलाओं के लिए शारीरिक दृष्टिकोण से डॉक्टरों का कहना है कि, शारीरिक रूप से सबसे उपयुक्त उम्र 22-28 वर्ष होती है, क्योंकि इस दौरान महिलाओं का शरीर प्रजनन के लिए सबसे अधिक सक्षम होता है. हालांकि, पुरुषों के मामले में यह उम्र थोड़ा अधिक हो सकती है, क्योंकि पुरुषों के प्रजनन स्वास्थ्य पर उम्र का असर अपेक्षाकृत बाद में दिखता है.
आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण
आर्थिक रूप से शादी के लिए तैयार होना भी एक महत्वपूर्ण पहलू है.विशेषज्ञों के अनुसार, जब व्यक्ति वित्तीय रूप से स्वतंत्र और स्थिर हो, तब शादी की योजना बनानी चाहिए. इसके अलावा, समाज और परिवार का समर्थन भी इस निर्णय में अहम भूमिका निभाता है.
Also Read: लंबे समय तक सेक्स न करने से शरीर में दिखते हैं ये बदलाव, हेल्थ को भी होता है नुकसान
शादी की उम्र पर समाज में बढ़ता विचार
आजकल शादी की उम्र में बदलाव देखने को मिल रहा है, बहुत से लोग अब 30 की उम्र के बाद शादी करने को प्राथमिकता दे रहे हैं, ताकि वे अपने करियर को मजबूत कर सकें और अपने जीवन के उद्देश्य को स्पष्ट कर सकें. वहीं, कुछ परिवारों में अब भी पारंपरिक विचारधाराएं मौजूद हैं, जो शादी को जल्दी करने पर जोर देती हैं. कुल मिलाकर, शादी की सही उम्र हर व्यक्ति के जीवन की परिस्थितियों पर निर्भर करती है.