क्या है DMK Files? जिसको लेकर हो रहा बवाल, स्टालिन सरकार में मची हलचल….पीटीआर ने गवाया पद
वाराणसी: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी ने तमिलनाडु में वर्ष 2021 में सरकार बनाई. मुख्यमंत्री के रूप में एमके स्टालिन ने शपथ की और अभी भी अपने पद पर बने हुए है. लेकिन उन्होंने बीतें गुरूवार (11 मई) को अपनी कैबिनेट में फेरबदल किया. जिसके बाद से सबसे ज्यादा किसी मंत्री की बात हो रही है, तो वे हैं पलानिवेल थियागा राजन, जिनको पीटीआर के तौर पर जाना जाता है. इसके आलावा उन्होंने दो साल तक स्टालिन सरकार में वित्त मंत्री का पद संभाला, मगर अब उन्हें हटा दिया गया है.
बता दें कि तमिलनाडु सरकार की कैबिनेट में हुई फेरबदल के बाद से पीटीआर से वित्त मंत्रालय के पोर्टफोलियो को ले किया गया, जसके बाद उन्हें इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री बना दिया गया. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कैबिनेट में फेरबदल ऐसे समय पर किया है, जब तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख ने ‘डीएमके फाइल्स’ को जारी किया है. ‘डीएमके फाइल्स’ नाम से जारी किए गए टेप्स में दावा किया गया है कि इसमें पीटीआर के वो खुलासे शामिल हैं, जो उन्होंने डीएमके परिवार को लेकर किए हैं.
डीएमके फाइल्स में क्या है?
बीजेपी ने पिछले महीने ‘डीएमके फाइल्स’ टेप्स को जारी किया. बीजेपी चीफ के अन्नामलाई ने 15 मिनट के वीडियो में स्टालिन, उनके बेटे उदयानिधि, दामाद वी सबरीसन, बहन कनिमोझी और चचेरे भाई कलानिधि मारन की कथित 1.34 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी दी. फिर 19 अप्रैल को एक ऑडियो क्लिप जारी की गई, जिसमें दावा किया गया कि पीटीआर ने स्टालिन के परिवार और डीएमके नेताओं के खिलाफ आरोप लगाए हैं.
26 सेकेंड के इस ऑडियो क्लिप को लेकर अन्नामलाई ने दावा किया कि इसमें पलानिवेल थियागा राजन की आवाज है. क्लिप को लेकर दावा किया गया कि राजन का कहना है कि उदयानिधि और दामाद वी सबरीसन ने गैरकानूनी तरीके से एक साल में 30 हजार करोड़ रुपये जमा किए हैं. फिर 25 अप्रैल को 57 सेकेंड का एक और ऑडियो क्लिप जारी किया. इसे पीटीआर-2 का नाम दिया गया. इसमें भी डीएमके नेताओं को कई तरह की बातें की गईं.
पीटीआर ने क्लिप में आवाज होने को किया खारिज
बीजेपी के टेप्स जारी करने के बाद पीटीआर ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ये फर्जी टेप्स हैं. पीटीआर ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के बेटे और दामाद के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है. अपनी सफाई में पीटीआर ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप दोनों की आवाजें थीं. मगर उन्हें डिजिटली तैयार किया गया था.
Also Read: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का दावा, इस दिन जा सकते हैं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जेल