क्या है Dink Couple जिसका समाज में तेजी से बढ़ रहा चलन

0

Dink Couple: ऐसा कहा जाता है कि घर में लड़का या लड़की की शादी और बच्चे सही उम्र में हो जाने चाहिए. ऐसा पति और पत्नी दोनों के स्वास्थ्य को लेकर बेहतर माना जाता है. आज आज के समय में अब तेजी से बदल रहा है, जहां कपल्स सही उम्र का नहीं बल्कि करियर को प्राथमिकता दे रहे हैं. बेशक आज के समय में लड़के और लड़कियों की लिए शादी के लिए एक उम्र है लेकिन मॉडर्न ज़माने में लोग इसे बहुत कम फॉलो कर रहे हैं.

क्या है डिंक कपल्स का ट्रेंड ?…

ऐसे मैरिड कपल्स जो टाइम से शादी कर चुके हैं, जॉब करते हैं और उनका फिलहाल फैमिली प्लानिंग का कोई इरादा नहीं है, उनके लिए एक टर्म का इस्तेमाल किया जाता है जिसे DINKs (Dual Income No Kids) कहा जाता है. इसमें वो कपल्स होते हैं, जहां दोनों जॉब करते हैं लेकिन उन्हें पेरेंट्स बनने की कोई जल्दबाजी या जरूरत नहीं होती.

यह एक ऐसा फैसला है जिसमें कपल्स को बच्चों को लेकर किसी तरह की टेंशन नहीं होती है. वो जो भी कमाते हैं अपने ऊपर खर्च करते हैं या सेविंग करते हैं. पिछले कुछ सालों में यह ट्रेंड तेजी से बढ़ा है और बहुत से कपल्स इसे फॉलो कर रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि इससे उन्हें अपने शौक पूरे करने या खुलकर जीने का मौका मिलता है.

डिंक कपल्स के फायदे…

आर्थिक स्वतंत्रता और स्थिरता…

बचत और निवेश: बिना बच्चों की जिम्मेदारी के, डिंक कपल्स आसानी से बचत और निवेश कर सकते हैं.

यात्रा और शौक: वे अपनी आय को यात्रा, शौक और लक्जरी वस्तुओं पर खर्च कर सकते हैं.

आकस्मिक खर्चों के लिए तैयार: किसी भी आकस्मिक स्थिति या बड़ी खरीददारी के लिए आर्थिक रूप से तैयार रहते हैं.

व्यक्तिगत विकास और करियर…

करियर ग्रोथ: बिना बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी के, वे अपने करियर पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.

नई चीजें सीखना: नए कौशल सीखने और व्यक्तिगत विकास पर काम करने के लिए अधिक समय मिलता है.

स्वतंत्रता: वे अपनी पसंद और नापसंद के अनुसार जीवन जी सकते हैं.

मजबूत रिश्ते….

एक-दूसरे पर ध्यान: बच्चों की अनुपस्थिति में, कपल एक-दूसरे पर अधिक ध्यान दे सकते हैं और रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं.

साझा अनुभव: वे साथ मिलकर नए अनुभवों का आनंद ले सकते हैं.

जीवन शैली में लचीलापन…

स्थान परिवर्तन: वे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं, क्योंकि बच्चों की शिक्षा या देखभाल जैसी कोई बाधा नहीं होती.

नई चीजें आजमाना: वे नए शौक और गतिविधियों को आजमाने के लिए स्वतंत्र होते हैं.

ALSO READ : कौन हैं संजीव खन्ना, जो होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश…

सामाजिक योगदान…

समाज सेवा: वे अपने समय और संसाधनों को सामाजिक कार्यों में लगा सकते हैं.
पर्यावरण संरक्षण: पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर सकते हैं.

ALSO READ : रामगोपाल मिश्रा के हत्या का आरोपी सऱफराज पुलिस एनकाउंटर में घायल

डिंक कपल्स की चुनौतियां….

बता दें कि हालांकि कुछ लोग इस तरह की लाइफस्टाइल को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं, खासकर पुराने ख्यालात के लोग. मां-बाप हमेशा चाहते हैं कि उनके बच्चे शादी के बाद जल्द से जल्द बच्चे की प्लॉनिंग करें. यही वजह है कि समाज में इस ट्रेंड का विरोध भी हो रहा है.

ऐसे कपल्स को अक्सर स्वार्थी या पारंपरिक पारिवारिक अपेक्षाओं से भटकने वाला बताया जाता है. इससे खासकर वो महिलाएं प्रभावित हो रही हैं, जो परिवार को प्राथमिकता देना चाहती हैं लेकिन उन पर करियर या पर्सनल अचीवमेंट को लेकर एक अलग प्रेशर बना दिया जाता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More