रिश्ते में किन बातों से असुरक्षित महसूस करती हैं महिलाएं…
बात चाहे पति-पत्नी के रिश्ते की हो या फिर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रिलेशन की, कभी-कभार ऐसा समय आता है कि एक रोमांटिक रिश्ते में रहते हुए असुरक्षित महसूस होने लगता है।
आपका रिश्ता भले ही कितना भी संतुष्ट क्यों न हों, लेकिन असुरक्षाएं आपको खुश रहने नहीं देतीं। हालांकि, अपने पार्टनर को लेकर असुरक्षा महसूस करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन एक बाद यह आपके रिश्ते पर भारी पड़ सकती है।
भरोसा करने में परेशानी-
कोई भी रोमांटिक रिश्ता विश्वास के बिना नहीं चल सकता है। असुरक्षा की भावना के चलते अगर आपको अपने साथी पर भरोसा करने में परेशानी आ रही है, तो यह आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है।
बहुत सारे प्रश्न पूछना-
जब दिल टूटने का ख्याल मन में चल रहा होता है, तो हम न चाहते हुए भी अपने साथी से बहुत से सवाल करने लगते हैं। ऐसा आए दिन हो तो वह आपके रिश्ते पर असर डाल सकता है।
साथी के एक्स से अपनी तुलना-
साथी के एक्स के बारे में जानने के लिए हम सभी उत्सुक रहते हैं। लेकिन यदि लगातार उनसे अपनी तुलना कर रहे हैं, तो यह भी सही नहीं है। साथी के एक्स को अपने पर हावी होने देना किसी भी स्वस्थ रिश्ते के लिए एक डील-ब्रेकर की तरह काम करता है।
नकारात्मक विचारों में ही घिरे रहना-
अपने रिश्ते को लेकर कभी-कभी नकारात्मक विचार आना गलत नहीं है, लेकिन नकारात्मक विचारों में अपने रिलेशन को हमेशा घिरे रखना भी सही नहीं है।
यह भी पढ़ें: तो इसलिए लड़कियां अपने से ज्यादा उम्र के पुरुषों को करती हैं पसंद
यह भी पढ़ें: ‘सेक्स के बदले डिग्री’ देती थी ये प्रोफेसर